News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
5312 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये
देहरादून। विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, कालिका मन्दिर समिति, वेस्ट वारियर्स संस्था, सर्राफामण्डल, सिविल डिफेंस स्काउट गाईड द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5312 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, विद्यार्थी 16, थाना पटेलनगर में 1200, पटेलनगर चैकी में 650, नेहरूकालोनी थाना में 500, थाना रायपुर में 800, इन्दिरानगर चैकी में 250, आराघर चैकी में 300, आईएसबीटी चैकी में 330, धारा चैकी में 850, ब्रहा्रम्पुरी में 30, नगर निगम में 150, अजबपुर में 90, बल्लीवाला में 20, मच्छीबाजार में 30, कचहरी रोड में 47, घटंाटघर में 40, कौलागढ में 4, पत्थरीबाग में 4 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2309 निराश्रित पशुओं जिसमें 1658 श्वान, 589 गौवंश एवं 62 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार गुज्र्जर बस्ती बडोवाला में जिला प्रशासन की टीम द्वारा वहां निवास कर रहे गुर्जर परिवारों के पशुओं को पशुआहार, फीड उपलब्ध कराया गया। दून हैप्पी मील्स में माजरीमाफी से श्री अजय सिंह रौतेला द्वारा 15 अन्नपूर्णा किट, श्रीमती कमला रतूड़ी द्वारा 5 अन्नपूर्णा किट एवं रेनू त्रिपाटी द्वारा 10 किलो चावल उपलब्ध कराये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1670 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना कोतवाली दून में 200, थाना कैन्ट में 50, थाना प्रेमनगर में 50, रायपुर में 275, थाना पटेलनगर में 200, थाना राजपुर 275, थाना नेहरू कालोनी में 300, थाना डालनवाला 120, थाना बसंत विहार में 100, तहसील मसूरी में 100, अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।