News UpdateUttarakhand

10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करियर फेयर का आयोजन

देहरादून। आर्यन स्कूल ने स्कूल परिसर में 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करियर फेयर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने भाग लिया, जिनका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के विकल्प और करियर के रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करना था।
भाग लेने वाले संस्थानों में केआर मंगलम यूनिवर्सिटी इंडिया, इंडियन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी ग्लोबल, मानव रचना, ईएसएसईसी बिजनेस स्कूल सिंगापुर और फ्रांस, जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी इंडिया, क्वेस्ट फॉर सक्सेस ग्लोबल, यूनिवर्सिटी ऑफ वर्मांट यूएसए, किंग्स्टन यूनिवर्सिटी यूके, यूनिवर्सिटी ऑफ सैलफोर्ड यूके, अशोका यूनिवर्सिटी इंडिया, वॉक्सेन यूनिवर्सिटी इंडिया, फॉर्मबाजार एंड एप्टीक्यूब ग्लोबल, यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर यूके, बिट्स लॉ स्कूल इंडिया, एमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली, ग्रीन रिवर कॉलेज यूएसए, सेंट मैरी यूनिवर्सिटी यूके, यूनिवर्सिटी ऑफ डंडी यूके, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिजाइन इंडिया, एसपी जैन स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट ग्लोबल, विद्याशिल्प यूनिवर्सिटी इंडिया, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ऑस्ट्रेलिया, शिव नादर यूनिवर्सिटी इंडिया, एंग्लो ईस्टर्न मैरीटाइम एकेडमी इंडिया, यूपीईएस एंड पर्ल एकेडमी इंडिया, फ्लेम यूनिवर्सिटी इंडिया, टोक्यो इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जापान, ग्रैंड वैली स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए, ट्रिनिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन यूएसए, स्विस एजुकेशन स्विट्जरलैंड, और यूनिवर्सिटी ऑफ गल्फ कैनेडा मौजूद रहे। स्कूल के छात्रों ने मौजूद प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने के अवसर के लिए अपना उत्साह और आभार व्यक्त किया। अपना अनुभव साझा करते हुए छात्रों में से एक ने कहा, ष्ट्रिनिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में पढ़ना मेरा सपना रहा है। आज मुझे उनके प्रतिनिधि से बात करनेऔर प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानने का मौका मिला, और मेरे लिए यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रिंसिपल बी दासगुप्ता ने कहा, ष्आर्यन स्कूल में शैक्षिक कैरियर मेले का आयोजन एक शानदार सफलता रहा। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को उनके भविष्य को आकार देने में उच्च शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, और छात्रों को विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों के बारे में बताया गया जहां वे स्कूल के बाद प्रवेश ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button