व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों के व्यय की मॉनिटिरिंग की समीक्षा की
देहरादून।भारत निर्वाचन अयोग से नियुक्त व्यय विशेष व्यय प्रेक्षक मधु महाजन द्वारा प्रत्याश्यिों के व्यय पर विशेष नजर रखने एवं निर्वाचन कार्यों को विशेष सतर्कता से निर्वहन करने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर एवं दिलीप कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार में विधानसभावार समस्त रिटर्निंग अधिकारियों से उनकी विधासनभा में प्रत्याशियों के व्यय की मॉनिटिरिंग की समीक्षा के साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों की अग्रिम रणनीति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माननीय व्यय प्रेक्षकों ने सभी रिर्टर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत ऐसे क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर लें जहां नकद धनराशि, शराब या अन्य सामग्री जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकती हैं में एफएसटी, एसएसटी टीमें भेेजें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत अन्तिम 05 दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें विशेष सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करें। तथा स्वयं अपने स्तर पर भी इसकी मॉनिटिरिंग करें। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्तर्राज्य सीमा चौक पोस्टों पर टीमे बढ़ाते हुए प्रवेश करने वाले वाहनों को जांच करें। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान के 72 घटें पूर्व बेहद ही सतर्कता पूर्वक कार्य करते हुए सभी एफएसटी, एसएसटी सर्विलांस टीमों को सक्रिय रखने तथा और टीमें बढ़ायी जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी टीमें उनके क्षेत्रान्तर्गत किए जा रहे राजनैतिक सभा एवं अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा कार्यक्रम हेतु ली गई अनुमति के सापेक्ष मौके पर मौजूद प्रचार वाहन अथवा अन्य सामग्री पर भी नजर रखें यदि अनुमति में दर्शाये गए सामग्री/वाहन/भोजन आदि से अधिक हों तो उसका व्यय भी संबंधित प्रत्याशी के खाते में डालें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रिटर्निंग अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनके क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूप पर घोषणा प्रकाशित करवाई गई है। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को उनके क्षेत्र की सभी एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी को आगामी मतदान तिथि तक बेहद सक्रिय रहते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित करने को कहा।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी मतदान तिथि सर्विलांस कार्यों हेतु क्यूआरटी टीमों का भी इस्तेमाल करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी टीमें बेहद सक्रिय रहते हुए कार्यों का निर्वहन करें। तथा निर्वाचन के दौरान प्रत्येक राजनैतिक गतिविधियों के साथ ही ऐसे कृत्य यथा शराब, नकदी, मादक पदार्थ का परिवहन एवं वितरण पर विशेष नजर रखें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराये जा सकें। बैठक में रिटर्निंग अधिकारी रायपुर मनीष कुमार, रिटर्निंग अधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल, रिटर्निंग अधिकारी राजपुर रजाआबास, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चौधरी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट आकांशा वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डे, डोईवाला युक्ता मिश्रा, सहसुपर लतिका सिंह, धर्मपुर आर.के. तिवारी, तथा विधानसभा कैंट के एआरओ, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।