News UpdateUttarakhand

तुलाज इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ तकनीकी उत्सव उत्कृष्ट

देहरादून। तुलाज इंस्टीट्यूट ने अपने वार्षिक तकनीकी उत्सव उत्कृष्ट के दौरान नवाचार और तकनीकी प्रतिभा का एक रोमांचक प्रदर्शन आयोजित किया। राइजिंग इंडिया विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में तकनीकी प्रगति और ज्ञान साझा करने की भावना का जश्न मनाया गया। उत्सव का उद्घाटन तुलाज इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सुनील कुमार जैन और यूकॉस्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. पीयूष जोशी द्वारा किया गया।
उत्सव के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें रोबो वॉर, 24-घंटे हैकथॉन, 2-दिवसीय बिजनेस सिमुलेशन, बैटलग्राउंड, मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता, तकनीकी प्रश्नोत्तरी और विभिन्न मनोरंजक खेल शामिल थे।
उत्कृष् में उत्तरांचल विश्वविद्यालय, सीओईआर, दून बिजनेस स्कूल, माया कॉलेज और कई अन्य सम्मानित संस्थानों के 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। टेक फेस्ट का आयोजन तुलाज इंस्टीट्यूट के छात्र संगठन द्वारा अपनी प्रतिबद्धता और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए किया गया था।
समापन सत्र में प्रबंध निदेशक रौनक जैन और तुलाज इंस्टीट्यूट के प्रौद्योगिकी उपाध्यक्ष डॉ. राघव गर्ग की उपस्थिति देखी गयी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 2.5 लाख रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button