AdministrationEducationNews UpdateUttarakhand

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एक वर्कशॉप का किया गया आयोजन

हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर सुनील जोशी कुलपति के निर्देशन में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत 23 मई 2023 आज प्रातः अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने पूर्ण सजगता के साथ प्रतिभाग लिया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला मुख्य परिसर के एंटी ड्रग एडिक्शन सेल के नोडल ऑफिसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर  डॉ. राजीव कुरेले एवं  गुरुकुल परिसर आयुर्वेद कॉलेज से  एंटी ड्रग सेल के सदस्य डॉ. अजय प्रताप चौहान, डॉ गरिमा नोडल ऑफिसर गुरुकुल, डॉ संगीता तथा डॉ सौरभ सिंह यादव ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
      डॉ राजीव कुरेले ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद सम्मत स्वस्थ जीवन शैली एवं नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान तथा नशे से बचने के उपायो से अवगत कराया वहीं डॉ अजय प्रताप ने स्ट्रेस तथा उसे दूर करने के उपाय बताए  ,  डॉ गरिमा ने दिनचर्या, रितुचर्या एवं सद्वृत पालन, स्वास्थ्य वर्धक खानपान, जंक फूड, मोबाइल एवं अन्य व्यसनों आदि से बचने का आवाहन किया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक श्री नितिन अहलूवालिया प्रधानाचार्य डॉक्टर श्यामल सरकार को प्रधानाचार्य श्री विपिन शर्मा जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन तथा संचालन का कार्य विद्यालय की शिक्षिका डॉ अंशु त्यागी द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्त होने की प्रतिज्ञा भी ली गयी। जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में दोपहर बाद उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, गुरुकुल परिसर में मुख्य अतिथि मा०प्रो० अनूप कुमार गक्खड़ रजिस्ट्रार व प्रो० पंकज कुमार शर्मा  परिसर निदेशक गुरुकुल परिसर की अध्यक्षतामें चरक प्रेक्षागृह बीएएमएस, शोधार्थी छात्र-छात्राओं एवं इंटर्न आदि के लिए नशा मुक्ति से जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें विभिन्न वैज्ञानिक व्याख्यान कविता भाषा स्लोगन, प्रेजेंटेशन कराए गए तथा पांच निर्णायक जूरी सदस्यों द्वारा प्रत्येक श्रेणी में श्रेष्ठ परफॉर्म करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद डॉ. अनूप गक्खड़  के द्वारा नशा एक  अभिशाप हैं के संबंध मे एक सारगर्भित व्याख्यान दिया गया।
     प्रो० पंकज शर्मा के द्वारा नशा एक सामाजिक बुराई है तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे जागरूक किया गया।   प्रो०अवधेश मिश्रा,  डॉ राजीव कुरेले, डॉ एस पी सिंह ने नशा के कारण उनके लक्षण निवारण तथा नशा करने के पीछे मानसिक भाव और उनसे बचने के उपायों के संबंध में वैज्ञानिक व्याख्यान दिए। छात्रों के द्वारा भी अनेक वैज्ञानिक प्रस्तुति दी गई तथा विभिन्न कविता भाषण आदि प्रतियोगिताएं भी अयोजित की गई । प्रत्येक ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को  सम्मानित भी किया गया
      कार्यक्रम का सफल .संचालन  डॉ गरिमा .नोडल अधिकारी गुरुकुल परिसर, द्वारा जी के द्वारा किया ग गया व बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरुक बी किया गया | कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा मुक्ति शपथ/ प्रतिज्ञा भी दिलायी गई| व्याख्यान कार्यक्रम के अवसर पर जूरी सदस्यों के रूप में प्रोफेसर उत्तम शर्मा प्रोफेसर विपिन चंद पांडे, डॉ शीतल वर्मा डॉ एस पी सिंह, डॉ देवेश शुक्ला ने भाग लिया । इस अवसर पर गुरुकुल परिसर के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर मीनारानीआहूजा, प्रो०वीरेंद्र कुमार टम्टा, डॉ विपिन अरोरा, हरीश चंद्र गुप्ता, राहुल तिवारी, पंकज शर्मा,  डॉक्टर अजय प्रताप चौहान, डॉ. संगीता वा डॉ सौरभ सिंह यादव, डा०शिखा पाण्डेय आदि गुरुकुल परिसर के .शिक्षक के B.A.M.S के छात्र आदि ने भाग लिया। औ कार्यक्रम की तैयारी एवं संचालन में पीजी  रिसर्च स्कॉलर वा यू. जी के छात्रों ने सकारात्मकता से प्रतिभाग किया | स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं शासन की इस पहल की सराहना की है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button