कृष्णा नगर के प्रत्येक घर को मिलेगा शुद्ध जलः अग्रवाल
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी में अब शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति की किल्लत से निजात मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के प्रयासों से कृष्णा नगर कॉलोनी के लिए रुपए 366.23 लाख एजुकेटिव फाइनेंस कमेटी द्वारा पेयजल योजना अनुमोदित की जा चुकी है।
इस पर बड़ी संख्या में कृष्णा नगर कॉलोनी वासियों ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस योजना के अंतर्गत आईडीपीएल कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी 800 परिवार (जिसकी आबादी लगभग 4314 है) लाभान्वित होंगे। अग्रवाल ने कहा कि इस पेयजल योजना के लिए वे काफी समय से प्रयासरत थे। इसके अंतर्गत कृष्णा नगर क्षेत्र के लिए एक नलकूप, वाटर ट्रीटमेंट कार्य, एक हैंडपंप हाउस, 400 किली् का एक ओवरहेड टैंक तथा राइजिंग मेन के कार्य शीघ्र किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में पर्याप्त रूप से विकास के कार्य किए गए हैं और अनेक कार्य क्षेत्र में गतिमान है। कहा है कि कृष्णा नगर क्षेत्र में सड़कें, विघुत व्यवस्था जैसे अनेक विकास के कार्य हुए हैं। अब शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए इस पेयजल योजना से प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इस अवसर पर वीर भद्र मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, सदानंद यादव, तिलक सिंह चैहान, रमेश चंद शर्मा, रविंद्र कश्यप, महावीर चमोली, रवि शर्मा, अनार सिंह, दया सागर, सुनील यादव, कृष्ण कुमार, करण सिंह, आरती दुबे, निर्मला देवी, ललिता देवी, उषा देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुंदरी कंडवाल ने किया।