crimeUttarakhand

दून में फिर घटी चैन स्नैचिंग की घटना ,पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार

देहरादून। दिनाँक 11 जुलाई 2021 को समय सायं करीब 4:50 पर थाना नेहरू कॉलोनी को जिला नियंत्रण कक्ष देहरादून के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की मोहकमपुर फ्लाईओवर के समीप दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए हैं।  उक्त सूचना प्राप्त होने पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया व स्वयं तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पीड़िता से बातचीत करते हुए घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की गई।  जानकारी करने पर पता चला कि पीड़ित महिला मोहकमपुर फ्लाईओवर के समीप एक सब्जी के ठेले से सब्जी खरीद रही थी, इसी बीच दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा पीछे से आकर महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीन ली।  महिला द्वारा अचानक हुए इस लूटपाट की घटना पर प्रतिरोध किया गया किंतु उक्त बदमाशों द्वारा महिला को पिस्टल दिखाकर डरा दिया गया किंतु छीना झपटी में महिला की चेन का एक छोटा हिस्सा बदमाश छीन कर ले जाने में कामयाब हो गए।  घटना के खुलासे हेतु थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा उक्त मार्ग में पड़ने वाले समस्त सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया व गहन अवलोकन पर ज्ञात हुआ कि उक्त घटना सफेद रंग की मोटरसाइकिल अपाचे में सवार बदमाशों द्वारा की गई है।  उक्त संबंध में तत्काल सभी नज़दीकी थानों व सरहदी जनपदों को अवगत कराया गया व जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना को प्रसारित करवाया गया,  जिस के क्रम में जनपद हरिद्वार में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,  जिसके परिणाम स्वरूप हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त घटना में सम्मिलित एक बदमाश को दौराने चेकिंग नारसन चेक पोस्ट के समीप मुठभेड़ के पश्चात पकड़ लिया,  जबकि उस बदमाश का एक अन्य साथी फरार होने में सफल रहा।  उक्त फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दिन में थाना गंग नहर क्षेत्र में एक महिला से चेन छीनी थी उसके पश्चात वह लोग देहरादून आ गए वह देहरादून में रेकी करने के पश्चात मोहकमपुर फ्लाईवर के समीप एक अन्य महिला से चेन छीनने का प्रयास किया किंतु महिला द्वारा प्रतिरोध करने व छीना झपटी में चेन घटनास्थल पर गिर गई  व चेन का एक हिस्सा उनके हाथ में आ गया घटना के तत्काल पश्चात बदमाश काफी तेज गति से हरिद्वार की तरफ फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्त से दोनों घटनाओं मैं लूटी गई चेन व चेन का टुकड़ा बरामद कर लिया गया है। फरार बदमाश की तलाश हेतु टीमें गठित कर तलाश की जा रही व घटना  के संबंध में विस्तृत विवेचना की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-*
 साजिद उर्फ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी गली न 0 23 लख्खीपुरा, थाना लिसाडी गेट, मेरठ, उ0प्र0, उम्र-36 वर्ष
*फरार अभियुक्त का नाम पता :-*
 गुड्डु उर्फ गुहुन पुत्र चन्द्रपाल निवासी चाकपुरी बिजनौर उ0प्र0।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button