News UpdateUttarakhand

उत्तराखंड क्रांति दल के ऋषिकेश और डोईवाला प्रभारी की हुई घोषणा 

ऋषिकेश। छिद्दरवाला में उक्रांद अध्यक्ष काशी ऐरी कि उपस्थिति में छिद्दरवाला के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता मोहन सिंह असवाल 200 भाजपाइयों को लेकर उक्रांद में विधिवत शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड को बचाने के लिए एक बार पुनः संगठित होना पडेगा, राज्य के लिए 42 शहादतें हुई हैं जिनका अपमान  भाजपा कांग्रेस कर रही हैं, ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, दोनों पार्टियां मौसेरे भाई हैं, पे अवसर पर शिव प्रसाद सेमवाल ने कहाँ कि उक्रांद जन जन तक पहुँच कर राज्य में व्याप्त भ्रष्ट्रचार जो भाजपा कांग्रेस कि देन हैं इसका खुलाशा करेगा, युवाओ को रोजगार कि जगह मुख्यमंत्रियों को रोजगार भाजपा उपलब्ध करवा रही हैं।
इस अवसर पर मोहन सिंह असवाल ने कहाँ कि भाजपा कांग्रेस उत्तराखंड का अपमान कर रही हैं, राज्य के संसाधनों कि खुली लूट, बाहरी लोगो को बढ़ावा जो कि राज्य के मूलनिवासी के अस्तित्व के लिए खतरा बना गया, राज्य कि असली पार्टी उक्रांद हैं, जिसके पास राज्य के विकास कि सोच हैं इसलिए आज उक्रांद में शामिल हुए हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने ऋषिकेश और डोईवाला विधानसभा का प्रभारी घोषित कर दिया है। विधानसभा ऋषिकेश से  मोहन सिंह असवाल और विधानसभा डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल को प्रभारी का दायित्व दिया हैं। सम्भवतः दोनों प्रभारियों को आगामी चुनाव में प्रत्याशी के चेहरे के रूप में भी स्वीकारे जाने की बात कार्यक्रम के दौरान नजर आयी हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर विधानसभा ऋषिकेश में उत्तराखंड क्रांति दल ने जनसभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में क्षेत्र की जनता पहुंची। वहीं कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित पार्टी के तमाम नेतागण पहुंचें। बड़ी आबादी वाले क्षेत्र छिद्रवाला के सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थामा हैं।भाजपा एवं आरएसएस से ताल्लुक रखने वाले पूर्व प्रधान मोहन सिंह असवाल ने भी यूकेडी का दामन थामा हैं। जिससे साफ नजर आ रहा हैं कि प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी यूकेडी अपना कुनबा बढ़ाने में विशेष जोर दे रही हैं। इसी क्रम में कार्यक्रम का आगाज किया गया। सदस्यता लेने वालों में हर्षमणि पैन्यूली, अजय बडोनी, भरत सिंह सरोला, प्रीतम सिंह रावत, विनय सिंह, राकेश सिंह, लल्लन भारद्वाज, गंगा बर्तवाल, उषा असवाल, सतपाल राणा, सूबेदार उत्तम सिंह रावत, मद्यमी देवी, सत्ता रमोला, मदना पोखरियाल, राकेश रमोला, कलम सिंह पंवार, सरिता पंवार, महावीर पंवार , कश्मीर सिंह, प्रियंका कलूड़ा, संध्या सरोला, राहुल, राजेश्वरी देवी, पंचायत सदस्य गीता रावत, श्यामू रमोला, सुशीला रावत, शीशपाल, सरदार रवि, सूरज रावत, सुरेंद्र सिंह रांगड़, टीकाराम व्यास, राखी पोखरियाल, इंद्रा, दीपक कश्यप, पारस पोखरियाल, इलम सिंह राणा, गजेंद्र सिंह नेगी, विकास बिष्ट रहें। कार्यक्रम के दौरान यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार, नर्सिंग पीठाधीश्वर रशिक महाराज , सरदार राम सिंह, सुनील ध्यानी शांति प्रसाद भट्ट, शिव प्रसाद सेमवाल, मोहन सिंह असवाल, सरदार सिंह पुंडीर, संजय डोभाल, विपिन रावत, प्रशांत , राकेश तोपवाल, कुकरेती, चन्द्रशेखर कापड़ी, किशन मेहता, रामेश्वरी चौहान, ललित, आशीष भट्ट, गजेंद्र सिंह नेगी, विकास, प्रमोद डोभाल, धर्मवीर गुसाई विपिन रावत, युद्धवीरचौहान, सनी भट्ट, आशीष भट्ट, राकेश भट्ट, सीमा रावत, वीरेंद्र थापा, प्रमोद डोभाल, आनंद ताड़ियाल, जितार बिष्ट, गुलाब सिंह रावत, डी पी रतूड़ी, प्रेम नेगी, पंचम पंवार आदि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button