कोविड जांच केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण
रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशो के क्रम में आज उप जिलाधिकारी जसपुर सुन्दर सिंह ने नगर पंचायत महुआडाबरा में बनाये गये कोविड-19 जांच केन्द्र का निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि सभी लोग सैम्पलिंग अवश्य कराये। उन्होने कहा कि समय पर जांच कराने से संक्रमित मरीजो का उपचार शीघ्र प्रारम्भ होने से संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा व मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकेगें। उन्होने सीएमएस को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर अधिक से अधिक सैम्पलिंग की जाये। उन्होने आमजन से अपील करते हुये कहा कि अनावश्यक रूप से घरो से बाहर न निकले, यदि आवश्यक हो तभी निकले तथा मास्क पहने, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोये अथव सैनेटाइज करें व सामाजिक दूरी का पालन करें एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी सभी गाईड लाइनों का पालन अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान ईओ नगर पालिका मौ0 ईस्लाम उनुपस्थित पाये गये जिन्हे उपस्थिति पंजीका में अनुपस्थित दर्ज किया गया। उप जिलाधिकारी ने बताया कि 18 मई, 2021 को रायपुर में संक्रमण से बचाव व सैम्पलिंग एवं टीकारण के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। सीएमएस ने बताया कि नगर पंचायत महुआडाबरा में 238 लोगों का सैम्पल लिया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका गायत्री देवी, सीएमएस डा0 हितेश शर्मा, आदि उपस्थित थे।