AdministrationNews UpdateUttarakhand
दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांगजन प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र शिविर का हुआ आयोजन
देहरादून। जिला चिकित्सालय देहरादून एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक बुधवार को लगाए जाने वाले दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांगजन प्रमाण पत्र एवं विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र शिविर का आयोजन हुआ l
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर 32 दिव्यांग जनों के पंजीकरण हुआ। अस्थि दिव्यांग, मुक बधीर और मानसिक दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाएं l साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून एवं जिला चिकित्सालय टीम द्वारा लगभग 30 दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया गया साथ ही अट्ठारह दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड पंजीकरण हेतु दस्तावेज जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद् द्वारा जमा किए गए।
अनंत प्रकाश मेहरा नोडल अधिकारी ने बताया देहरादून जिले में सभी छह विकास खंडों के अतिरिक्त नगर क्षेत्रों में निवासरत सभी दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र बनाना अति अनिवार्य है इस हेतु सभी दिव्यांगजन अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड की प्रतिलिपि एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र के अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर जाति का विवरण राशन कार्ड का विवरण मासिक आय तथा शैक्षिक योग्यता जैसी विशेष जानकारी उपलब्ध करा कर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून से संपर्क 8954508145 पर स्थापित करें जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस हेतु आदेशित भी कर दिया गया है।
शीघ्र अति शीघ्र विकासखंड चकराता, कालसी, विकास नगर एवं सहसपुर हेतु हरबर्टपुर में स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कार्यालय पर दस्तावेज एवं जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त विकास खंड डोईवाला, रायपुर, नगर क्षेत्र देहरादून ,मसूरी, ऋषिकेश के सभी दिव्यांगजन अपनी संपूर्ण जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रत्येक बुधवार को कोरोनेशन में तथा प्रतिदिन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के दिव्यांगजन परामर्श केंद्र घंटा घर के निकट घोसी गली सिंदुरिया हनुमान मंदिर के सामने घोसी गली देहरादून में भी उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी विशेष जानकारी हेतु विकासखंड में सहायक समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क स्थापित करें एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय देहरादून में भी यह जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र द्वारा भविष्य में सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना भारत सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
इस मौके पर अनंत प्रकाश मेहरा नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून, उमेश ग्रोवर सौरभ सिंह उत्तम टॉक आदित्य भट्ट कृष्णा नौटियाल आदि उपस्थित रहे l