जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का राजभवन, देहरादून में हुआ उद्घाटन
देहरादून। देहरादून प्रखंड द्वारा पूर्व वर्षों की भांति, राजभवन में मनाये जा रहे बसंतोत्सव-2021 के शुभ अवसर पर एक जिला स्तरीय डाक टिकट, प्रदर्शनी का आयोजन 13 मार्च व 14 मार्च को राजभवन में किया जा रहा है।
प्रदर्शनी के प्रथम दिन राज्यपाल, उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा ‘एपिस सिराना’ (भारतीय मधुमक्खी) पर विशेष डाक आवरण जारी किया जायेगा। तत्पश्चात राज्यपाल, उत्तराखंड द्वारा जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का उदघाटन किया जायेगा तथा डाक टिकट प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में तीन श्रेणी के डाक टिकटों की प्रदर्शनी की जा रही है। प्रथम श्रेणी में कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों द्वारा एकत्रित तैयार डाक टिकट ,दूसरी श्रेणी में कक्षा नौ से बाहरवीं के स्कूली बच्चों द्वारा एकत्रित तैयार डाक टिकट व तीसरी श्रेणी में डाक टिकट संग्राहकों द्वारा एकत्रित तैयार टिकट इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये जा रहे हैं। तीसरी श्रेणी में कोई भी डाक टिकट संग्राहक प्रतिभाग कर सकता है। इस सम्बन्ध में प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय, 20, राजपुर रोड, देहरादून अथवा प्रवर डाकपाल देहरादून जी.पी.ओ, के कार्यालय से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक डाक टिकट संग्राहक अपने डाक टिकट संग्रहण दिनांक 12.03.2021को 12रू00 बजे तक प्रवर डाकपाल देहरादून जी.पी.ओ, के कार्यालय में जमा करा सकते हैं द्य इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण काउंटर होगा, जिसमे कोई भी व्यक्ति मात्र रु. 300- में अपनी फोटो वाले डाक टिकट बनवा सकते हैं। इसके अतरिक्त इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सम्बन्धी सेवाओं का भी एक विशेष काउंटर लगाया जायेगाद्य प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रदत विभिन्न सेवाओं की जानकारी ग्राहकों को देने हेतु एक विशेष काउंटर की व्यवस्था भी है।