Uttarakhand

रायपुर के समीपवर्ती क्षेत्र के  65 कोरोना योद्धाओं को भगवा पटका व पुष्पमाला भेंट कर किया गया सम्मानित

देहरादून। कोरोना के संक्रमण काल में अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना  संकट से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को मुख्य अतिथि बीरेंद्र सिंह रावत जी समाजसेवी  द्वारा रायपुर क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया कार्यक्रम का आयोजन रायपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता महेंद्र प्रताप सिंह “नेगी गुरुजी” द्वारा किया गया।
      रायपुर के समीपवर्ती क्षेत्र के  65 कोरोना योद्धाओं को भगवा पटका व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर श्री एसके झा, श्री बलवीर सिंह रावत, मोहकमपुर से संतोष रावत जी एवं विनय नेगी जी,मियाँवाला से मनेंद्र सिंह बिष्ट जी, रायपुर से पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार जी, सुशील जी, संजय पाल जी, श्रीमती पुष्पा थपलियाल जी, रोहित शाह जी, महेश सोनी जी, बसंत गुप्ता जी, संदीप मनवाल जी, अस्थल ग्राम सभा से सुभाष चमोली जी, डोभाल चौक से एडवोकेट देवेश शर्मा जी, शास्त्री नगर हरिद्वार रोड से  अमित नेगी जी, नेहरू कॉलोनी से  नरेंद्र राणा जी,गौरव डंगवाल जी, वैभव श्रीवास्तव जी एवं गुप्ता जी, अजबपुर से  हिमांशु लखेडा जी, विनोद कपरवान एवं  शरद सजवान जी, सहस्त्रधारा रोड से हिमांशु नेगी जी एवं संजय जी, अपर राजीव नगर से संजय राणा जी, लोअर राजीव नगर से मनोज ज्याडा जी, अनुराग जगूड़ी जी एवं रवि रावत जी, गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र से विजय मिश्रा जी, आमवाला से  राजेंद्र नवानी जी, शिवलोक लाडपुर से श्री समय शर्मा जी एवं लक्ष्मी नारायण नवानी जी, बालावाला से भरत सिंह नेगी जी एवं अनु पंवार जी, नथुवावाला से वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर कठेत जी एवं सुरेश नेगी जी, सौड़ा द्वारा से श्रीमान विजेंद्र राणा एवं रोहित जडधारी जी,  मालदेवता एवं द्वारा गांव से श्री मनोज पयाल जी, धर्मेंद्र चौहान जी एवं जोगेंद्र सिंह सोलंकी जी, एनसीसी कैडेट व निश्चय छात्र संगठन के कार्यकर्ता  सहित अन्य प्रमुख करोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
 इस अवसर पर विपिन कुमार जी निजी सहायक माननीय मुख्यमंत्री जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button