News UpdateUttarakhand
जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटे
देहरादून। सोशल हैंड्स इन नीड एवर के साथियों ने मसूरी में जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड बांटे। प्रत्येक महिला को 28 पैड का पैकेट दिया गया ताकि अगले चार महीने उन्हें कोई समस्या ना हो। इसके साथ-साथ सोशल हैंड्स इन नीड की संस्थापक आरती राणा ने किशोरियों को जागरूक भी किया और कहा कि महिलाओं के हित और जागरूकता के कार्यक्रम उनके और उनके साथियों द्वारा निरंतर चलते रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान 75 महिलाओं को पैड बांटे गए।