News UpdateUttarakhand

अभिभावक शिक्षक बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता पर हुई चर्चा

देहरादून। दून विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक-अभिभावक की आंन लाइन बैठक में अभिभावकों ने दून विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों पर संतोष जताया और कहा कि अभिभावकों से संवाद होने से शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। यह प्रयास विद्यार्थियों की प्रगति के विभिन्न पहलुओं को संचालित करने में सहायक होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एच सी पुरोहित ने कहा कि प्रबंध शास्त्र विभाग के अन्तर्गत वर्तमान समय में बीबीए, बी काँम (आँर्नस), एमबीए, ई-एमबीए, पी-एच डी सहित कुल पांच पाठ्यक्रम संचालित है और हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों को प्रबंधन के उन आयामों से रुबरु कराया जाय जो उनको कारपोरेट लीडर बनाने के लिए सहायक हो सके। उन्होंने विभाग के शिक्षकों की उपलब्धियों एवं विवि द्वारा संचालित उन कार्यक्रमों का उल्लेख किया जो उनको एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में सहायक हैं।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों से संवाद लगातार होते रहता है इस क्रम में अगली बैठक 9 दिसम्बर को होगी जिससे हम अपने विद्यार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से पहले और अधिक निखार पायेंगे क्योंकि अभिभावकों की और हमारी एक ही कोशिश और एक ही उम्मीद है कि हम अपने विद्यार्थियों को उनको जीवन में सफलता के लिए तैयार कर पाये इसलिए इस तरह के सवांद और प्रयास इस दिशा में सहायक होगें। इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों की ट्रेनिंग, प्लेसमेंट, औद्योगिक विजिट, कारपोरेट विशेषज्ञों के साथ संवाद, कार्यशाला, संगोष्ठीयों आदि कार्यक्रमों में भागीदारी पर जोर दिया जिससे उनकी संवाद कला और व्यक्तित्व विकसित हो और वे एक सफल कारपोरेट लीडर बन कर उभर सकें। इस अवसर पर पुष्पा ध्यानी, अब्बल सिहं, शोभा यादव, अनामिका गर्ग, राजेंद्र भट्ट, रिषभ भंडारी, रजनी आर्य, सुहानी मिश्रा सहित डाँ रीना सिंह, डाँ प्राची पाठक, डाँ स्मिता त्रिपाठी डाँ संध्या जोशी आदि विभाग के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button