देश में गुरुवार तक कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 650 के पार पहुंच गई
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के तमाम उपायों के बावजूद इसके संक्रमण का फैलाव जारी है। देश में गुरुवार तक कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 650 के पार पहुंच गई। इनमें मध्य प्रदेश के 20 मामले हैं। मृतकों का भी आंकड़ा 16 हो गया है। इनमें मप्र के दो मरीज शामिल हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट आंकड़ों के मुताबिक आज कोरोना संक्रमण के कुल 88 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये भारत में अबतक एक दिन में सामने आने वाले अधिकतम मामले हैं। इस सूची में गोवा का नाम पहली बार आया। वहां कोरोना के तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मृतकों में महाराष्ट्र में चार, गुजरात में तीन तथा मध्य प्रदेश के दो, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, बंगाल, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। एक्टिव संक्रमितों की संख्या 593 नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के एक्टिव संक्रमितों की 593 है, जबकि 40 से ज्यादा लोग या तो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। एक बाहर चुका है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 124 केस महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 124 केस सामने आए हैं। इनमें तीन विदेशी शामिल हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है, जहां आठ विदेशी नागरिकों समेत संक्रमितों की संख्या बढ़कर 118 तक पहुंच गई है। तेलंगाना में भी अब तक 10 विदेशियों समेत 41 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कर्नाटक में 41 तथा गुजरात में एक विदेशी समेत 38 लोग संक्रमित पाए गए। राजस्थान में भी दो विदेशियों समेत संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 तथा उप्र में एक विदेशी समेत 37 केसों की रिपोर्ट है। वहीं दिल्ली में भी एक विदेशी समेत संक्रमितों का आंक़़डा 35 तक जा पहुंचा है। अन्य राज्यों में संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है-
पंजाब- 33
हरियाणा – 30 (14 विदेशी)
तमिलनाडु- 26 (6 विदेशी)
लद्दाख- 13
आंध्र प्रदेश- 11
जम्मू-कश्मीर- 11
बंगाल- 9
चंडीगढ़- 7
उत्तराखंड – 5 (1 विदेशी)
बिहार- 3
छत्तीसगढ़- 3
हिमाचल प्रदेश- 3
ओडिशा- 2
पुडुचेरी- 1
मिजोरम-1
मणिपुर-1