दलित वर्ग के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाये जाने पर छोड़ दूंगा दावेदारी-सिद्दरमैया
बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आने वाले नतीजों से पहले सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता व राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने पार्टी की जीत का भरोसा जताने के साथ ही दलित वर्ग के किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने की पेशकश की है। उनके इस बयान के निहितार्थ यह लगाए जा रहे हैं कि त्रिशंकु नतीजों की स्थिति में जदएस के समर्थन से कांग्रेस सरकार बनाना चाहेगी। उधर, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी बीएस येद्दयुरप्पा ने फिर दावा किया कि पार्टी को 125 से 130 सीटें मिलेंगी और वह ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
एग्जिट पोल दो दिन का मनोरंजन : सिद्दरमैया रविवार को अपने चुनाव क्षेत्र चामुंडेश्वरी में पत्रकारों से चर्चा में सिद्दरमैया ने कहा, ‘यह मेरा अंतिम चुनाव है।’ साथ ही उन्होंने दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जदएस के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी। कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। त्रिशंकु नतीजों व कांग्रेस की पराजय बताने वाले एग्जिट पोल पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘एग्जिट पोल अगले दो दिन का मनोरंजन हैं। यह उस व्यक्ति को संतोष दिलाता है जो तैरकर नदी पार नहीं कर सकता, इसलिए उसे बताया जाए कि नदी की औसत गहराई चार फीट है, जिसे पैदल पार किया जा सकता है। नोट करें 6+4+2 का औसत चार होता है। जबकि कम से कम छह फीट पानी में ही व्यक्ति डूबता है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता एग्जिट पोल की चिंता न करें। रविवार की छुट्टी मनाएं।’
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी रविवार शाम को दोहराया कि कर्नाटक में 15 मई को भाजपा की ही सरकार बनेगी। शाह पहले भी अनुमान जता चुके हैं कि उनकी पार्टी को 130 सीटें मिलेंगी।