News UpdateSportsUttarakhand

डाडामण्डी क्रीडा मैदान में 3 दिवसीय खेल महाकुम्भ का उद्घाटन प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया

द्वारीखाल। विकास खण्ड द्वारीखाल स्तरीय खेल महाकुम्भ का आगाज खेल मैदान डाडामण्डी में आज खेल महाकुम्भ 2022 का आयोजन विकास खण्ड स्तरीय 3 दिवसीय खेल महाकुम्भ का उद्घाटन डाडामण्डी क्रीडा मैदान में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा किया गया।
द्वारीखाल विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता डाडामण्डी क्रीडास्थल में 22.11.2022 से 24.11.2022 तक आयोजित प्रतियोगिता में ऐथेलिटिक्स कबडडी, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, फुटवॉल, 600मी0दौड का आयोजन किया जायेगा।

      आज 600मी0दौड का शुभारंभ प्रमुख महेन्द्र राणा ने किया, जिसमें बालिका वर्ग में पूजा काण्डाखाल, प्रथम, तनिषा जमेली, द्वितीय, एवं सुमिरन सिरांई तृतीय स्थान पर रही। तथा बालक वर्ग में 600मी0 दौड प्रथम कृृष्णा रावत, अनुज डाबर, द्वितीय, सुजन किनसूर तृतीय स्थान पर रहे।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया,। इस आयोजन में विकास खण्ड के 10 संकुल प्रतिभाग करेंगे, इस अवसर पर प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें खेल प्रतिभाओं का बढावा देना चाहिये। खेल प्रतिस्पर्धा में सभी प्रतिभागियों को बढचढकर भाग लेना चाहिये। आज खेल में भी नौकरी के कई अवसर है इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल जयकृत सिह बिष्ट, क्षे0यु0क0अ0 संजय बिष्ट, सहा0वि0अ0(ंपंचायत)जयदीप रावत, सहा0स0क0अधि0हरपाल सिह रावत, कु0ज्योति,ग्रा0पं0वि0अ0, प्रधान बौठा, चन्द्रमोहन चौधरी, रिंगवाडगॉव मुन्नी देवी, बल्ली उषा देवी, भलगॉव प्रभाकर डोबरियाल, लोषण जगमोहन देवरानी, दिखेत कैलाश बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिह, एवं विभिन्न विद्यालयों से आये व्यायाम शिक्षक डा0दीपक देवरानी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button