Uttarakhand

क्रिसमस डे को लेकर दून पुलिस रही एलर्ट

देहरादून। शहर में क्रिसमस त्यौहार को लेकर विभिन्न स्थानों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ ही शीतकालीन अवकाश रहने के कारण देश के विभिन्न राज्यों से सैलानी मसूरी घूमने को आते रहे हैए जिस कारण से क्रिसमस के अवसर पर शहर में भारी यातायात का दबाव बना रहता है। इसके अलावा मसूरी में आज से कार्निवाल शुरू हो गया है जिसको दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर चाक चौबन्द प्रबन्ध किये गये थेए इसके लिये पुलिस अधीक्षक नगरए पुलिस अधीक्षक यातायात व क्षेत्राधिकारी यातायात के अलावा शहर क्षेत्र के सभी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्र में निकलकर यातायात सूचारू चलाने के लिये कड़े दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे। इसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं भी शहर क्षेत्र में निकलकर यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरस्त बनाये रखा गया। यातायात व्यवस्था चुस्त दुरस्त बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न कार्यवाही सुनिश्चित करायी गयी जिससे शहर के यातायात में कहीं भी कोई जाम देखने को नहीं मिला। .
आज दिन के समय से ही राजपुर रोड के दिलाराम चौराहाए सिलवर सिटी चौराहा पर यातायात का दबाव बढ़ने पर वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक द्वारा इन चौराहों पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को बुलाकर यातायात को सूचारू रखा गया। पैसिफिक माॅल के आसपास क्रिसमस डे अवसर पर भारी यातायात दबाब की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं पैसिफिक माॅल के बाहर आकर पैसिफिक माॅल के सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिये कि किसी भी सूरत में माॅल के बाहर जाम की स्थिति न होने पाये इसके लिये माॅल के प्रबन्धक को निर्देश दिये कि यदि माॅल के कारण किसी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो कार्यवाही के लिये तैयार रहेे। साथ ही थानाध्यक्ष राजपुर को पूरे जाखन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना पुलिस बल के साथ स्वयं ड्यूटीरत रहने की सख्त हिदायत दी गयी ।
यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरस्त रखने हेतु शहर के प्रमुख चौराहों जैसे घण्टाघरए बिन्दाल पुलएप्रिन्स चौक और सहारनपुर चौक पर क्षेत्राधिकारी कोतवाली को स्वयं उपस्थित होकर यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने को कहा गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनभर शहर के सीसीटीवी केैमरों से यातायात की माॅनिटैरिंग भी करते रहे तथा जहां भी यातायात का भारी दबाव दिखायी दिया तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया व यातायात को सूचारू किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button