कोविड-19 का टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक और अमेरिका विश्वविद्यालय के बीच हुआ समझौता
हैदराबाद। कोविड-19 का टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक और अमेरिका के फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है। इस टीके का विकास जेफरसन कंपनी ने किया है। भारत बायोटेक ने बुधवार को यह घोषणा की।
निष्क्रिय हो चुके रैबीज के टीके का इस्तेमाल इस टीके को वर्तमान में निष्क्रिय हो चुके रैबीज के टीके का इस्तेमाल कर विकसित किया गया है। यह कोरोना वायरस प्रोटीन के वाहक के रूप में काम करेगा। भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा है कि इस वाहक या कैरियर टीका से भारी मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है, जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं समेत सभी लोगों के लिए मान्य है।
चूहे पर प्रयोग में मिली बड़ी सफलता संक्रामक रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर मैत्थिआस श्नेल की लैब ने इस साल जनवरी में इस टीके को विकसित किया था और हाल ही में जानवरों पर इसका परीक्षण का काम पूरा हुआ है। चूहे पर इस टीके के प्रयोग में बड़ी सफलता मिली है। यह टीका लगाने के बाद चूहे के शरीर में मजबूत एंटीबॉडी तैयार हुई। अब वैज्ञानिक यह टेस्ट कर रहे हैं कि क्या जिन जानवरों को यह टीका लगाया गया है, उनकी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हो पाती है। अगले महीने तक इसके नतीजे आने की उम्मीद है।
सरकार से मंजूरी का इंतजार जेफरसन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के निदेशक और जेफरसन विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी एंड इम्मूनोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो श्नेल ने कहा कि भारत बायोटेक के साथ साझेदारी से टीका बनाने के काम में तेजी आएगी और हम इसके विकास के अगले चरण में पहुंच जाएंगे। बता दें कि अभी इस टीके को सरकार से मंजूरी नहीं मिली है। दोनों कंपनियां मिलकर इस टीके का विकास करेंगी और जब सरकार से इसे मंजूरी मिल जाएगी तब आम लोगों के लिए इसका उत्पादन शुरू होगा।