रायपुर क्षेत्र में निकली कांग्रेस की ’भारत जोड़ो यात्रा’
देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के शीर्ष नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में ‘कन्याकुमारी से कश्मीर’ तक 3,500 कि.मी. लम्बी ‘‘भारत जोडो यात्रा’’ के क्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर पूर्व मंत्री हीरा सिह बिष्ट एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी संयुक्त नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर ’’भारत जोड़ो यात्रा’’ के द्वितीय चरण में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर से मित्तल वेडिंग पॉइण्ट तक निकाली गई।
इसी क्रम में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व परिवहन मंत्री हीरासिंह बिष्ट जी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से लोगों को जोड़ने का कार्य किया है ना कि लोगों को धर्म और मजहब के नाम पर तोड़ने का। उन्होंने कहा कि बीजीपी लोगों के दिलों में नफरत की दीवार खड़ी कर रही है उनको हिन्दू,मुस्लिम,सिक्ख, ईसाई या जातिवाद क्षेत्रवाद के नाम पर बांटने का कार्य कर रही है। उन्होने बीजीपी को लेकर और भी बहुत सी बातें कहीं वही दूसरी ओर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों ने भी एस0डी0 न्यूज से संवाद किया जिसको जानने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि देश को आजाद कराने के बाद कंाग्रेस पार्टी ने पं0 जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व से सत्ता के लगभग 50 वर्षों के सफर में भारत वर्ष को दुनियां के सामने एक ताकतवर शक्ति के रूप में खड़ा करने का काम किया है परन्तु आज सत्ता में बैठी ताकतें देश के ’’सर्वधर्म संभाव’’ को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में उसका डट कर मुकाबला करना है।