अपराध और भ्रष्टाचार पर झूठ परोस रही कांग्रेसः महेंद्र भट्ट
देहरादून। भाजपा ने महिला अपराधों और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर राजनैतिक उद्देश्यों से झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि धामी सरकार दोनों ही मुद्दों पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कड़ाई से अमल करते हुए बिना किसी भेदभाव के कठोरतम कार्यवाही कर रही है । साथ ही पलटवार किया कि यही कांग्रेस है जिनके शीर्ष नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में बेल पर है, जिनकी पार्टी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जो अपनी ही सरकार में अपने नेता की बेटी को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है।
मीडिया के लिए जारी बयान में उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार शानदार कार्य कर रही है । महिलाओं समेत अन्य अपराधों एवं भ्रष्टाचार के अब तक जो भी प्रकरण सामने आए हैं, उन सभी पर जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया, हरिद्वार के जिस दुखद प्रकरण का कांग्रेस हवाला दे रही है, उसमें भी संलिप्त आरोपी पर सरकार और संगठन द्वारा सख्त कार्यवाही की गई । उनकी गिरफ्तारी के साथ साथ आयोग एवं पार्टी के पदों से भी तत्काल बर्खास्त किया गया । साथ ही भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार घटना के दोषियों को बिना किसी पक्षपात के न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोरतम सजा दिलाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने तंज किया कि अन्य पार्टियों की तरह हमारी सरकार कमजोर-मजबूत, अपना-पराया जैसे गुणदोष के आधार पर कानूनी कार्यवाही नही करती है । इस मुद्दे पर भी हमारा ट्रेक रिकार्ड बिलकुल साफ है, दोषी अपनी पार्टी का हो या दूसरी पार्टी का, कितना ही रसूखदार रहा हो, आज वे सभी सलाखों के पीछे अपनी सजा का इंतजार कर रहे हैं । भ्रष्टाचार के जितने भी प्रकरण सामने आए, उन सभी में धामी सरकार ने तत्काल कठोर एक्शन लिया गया। राज्य निर्माण के बाद से अब तक सर्वाधिक 63 भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, राज्य की आम जनता और न्यायालय सभी अपराधियों पर होने वाली कार्यवाही से संतुष्ट हैं सिवाय कांग्रेस पार्टी के । क्योंकि उनका मकसद ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर हंगामे की रोटियां सेक कर अपनी राजनैतिक भूख मिटानी है। इससे पूर्व भी ऐसे ही तमाम दुखद और संवैदनशील प्रकरणों पर झूठ और भ्रम फैलाकर कांग्रेस राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश में जुटी रही है। इन तमाम मुद्दों पर राज्य की महान जनता 22 के विधानसभा, 24 के लोकसभा और हरिद्वार के पंचायत चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह नकारा है। बावजूद इसके हताश निराश कांग्रेस राज्य की छवि खराब करने की कीमत पर, भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश में जुटी है।
साथ ही आइना दिखाते हुए कहा, ये वही कांग्रेसी हैं जिन्हे महिला अपराधों में देश टॉप करने वाली अपनी गहलौत की राजस्थान सरकार में कभी कोई कमी नजर नहीं आई, कर्नाटक में बेटी की हत्यारों के खिलाफ अपनी ही पार्टी के नेता को न्याय दिलाने में जिनकी सरकार सक्षम नहीं हो, जिनके युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष असम की अपनी पार्टी नेत्री के साथ शोषण में अदालत के चक्कर काट रहे हों, जिनकी उत्तराखंड की पूर्ववर्ती सरकारों में बेटियों के खिलाफ अन्याय में मुकद्दमा दर्ज होने में ही हफ्तों लग जाते हों । लेकिन अफसोस इनकी असंवेदनशील और मौकापरस्त राजनीति को यह सब नजर नहीं आता है और उत्तराखंड की चाक चैबंद कानून व्यवस्था पर झूठ और भ्रम फैलाते रहते हैं । ये कांग्रेस नेताओं की बेशर्मी है कि जिनका आलाकमान भ्रष्टाचार के आरोप में बेल पर हैं, जिनके राज्य के शीर्ष नेता को बतौर सीएम देवभूमि की सम्पदा लूटने का लाइसेंस देते हुए दुनिया ने देखा, जिनके छोटे बड़े नेता नख से शिख तक गड़बड़ियों में लिप्त हों, आज वे ईमानदारी पर ज्ञान बांटते फिर रहे हैं ।कांग्रेस का एकमात्र मकसद है किसी भी तरह भाजपा की सरकार को बदनाम किया जाए, चाहे इससे देवभूमि की छवि को नुकसान क्यों न हो जाए । उन्होंने जोर देते हुए कहा, जनता को मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर पूर्ण भरोसा है, जो सुरक्षित और श्रेष्ठ उत्तराखंड के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।