Uncategorized

ओछी राजनीति की सारी हदें पार कर गई कांग्रेस : सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। स्वराज ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में 39 भारतीय नागरिकों को लेकर अपनी बात रखी, लेकिन लोकसभा में कांग्रेस के हंगामे के कारण वह इस मुद्दे पर बात नहीं कह सकीं। उन्होंने कांग्रेस के ऊपर ओछी राजनीति करने का आरोप भी लगाया। स्वराज ने कहा कि कांग्रेस ने ओछी राजनीति की सारी हदें पार कर दीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने कहा, ‘राज्यसभा में मैंने जब इस मुद्दे पर बात की, तब सबने बहुत ध्यान से और शांति के साथ मुझे सुना, सबने मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। मुझे लगा कि लोकसभा में भी सांसद ऐसा ही करेंगे, लेकिन मैं गलत थी। पिछले कुछ दिनों से हो रहे हंगामे को आज भी जारी रखा गया और कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया।’

स्वराज ने कहा, ‘आज कांग्रेस ने बहुत ही निम्न दर्जे की राजनीति की। कांग्रेस अध्यक्ष सोच रहे होंगे कि राज्यसभा में कैसे किसी ने हंगामा नहीं किया और फिर उन्होंने सिंधिया से इस मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा करने को कहा होगा। कांग्रेस ने भारतीयों की मौत पर राजनीति की।’

विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद इराक के विदेश मंत्री से इस मामले में बात की थी। स्वराज ने कहा, ‘खोए हुए व्यक्ति को मरा समझ लेना… ऐसा ये सरकार नहीं करती।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बहुत से पीड़ितों के रिश्तेदारों ने मेरे से कहा कि मौत के बारे में संसद में जानकारी देने से पहले उन्हें क्यों नहीं बताया गया, उन्हें मैं कहूंगी कि यह एक संसदीय प्रक्रिया है, जिसे हमें फॉलो करना होता है। केवल केस बंद करने के उद्देश्य से किसी दूसरे व्यक्ति का शव परिजनों को झूठ बोलकर सौंप देना एक पाप करने जैसा होता, इसलिए हमने सभी शवों को डीएनए सैम्पल से टेस्ट करवाया।’ विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि 38 शवों का डीएनए मैच हो गया है, एक की जांच चल रही है। जल्द ही उनके शव भारत वापस लाए जाएंगे। स्वराज ने कहा, ‘मुझे इस बात की संतुष्टी है कि जो मैंने कहा वो मैंने किया। मैंने कहा था कि हम लोग बिना किसी पुख्ता सबूत के लापता लोगों को मृत नहीं बता सकते, इसलिए हमने पूरी जांच की।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button