पतंजलि विश्वविद्यालय में कर्नल केएस बघवार का स्वागत किया
हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर पहुंचने पर एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं, एनसीसी के प्रभारी अधिकारी डॉ. राम मिश्र और स्वामी परमार्थ देव ने कर्नल केएस बघवार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आजादी के अमृत महोत्सव पर कर्नल केएस बघवार ने इंडिया गेट से लखनऊ तक 750 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने का निर्णय लिया है।
स्वामी परमार्थ देव ने कहा कि कर्नल केएस बघवार भारत की एकता एवं अखंडता के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। कर्नल के केएस बघबार ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आजादी का अमृत महोत्सव देखने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि वह 10 दिन के अंदर 750 किलोमीटर की यात्रा को पूरा करेंगे। इस अवसर पर एनसीसी बटालियन हरिद्वार के कमान अधिकारी कर्नल पीके सिकरवार, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल डीवी राणा, पतंजलि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. निधीश यादव, डॉ. विपिन कुमार दुबे, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. भागीरथी, डॉ. कपिल शास्त्री, चंद्र मोहन मिश्रा, अनिल शाह, सचिन, अंबिकेश मिश्रा और छात्र मौजूद रहे।