कांवड़ मेले में अव्यवस्थाओं का बोलबाला
हरिद्वार। कांवड़ मेले में अव्यवस्थाओं का पूरी तरह से बोलबाला है। मेला क्षेत्र में रह रहे आमजन अव्यवस्थाओं के चलते अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। यातायात प्रबंधन में हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से फेल साबित हुई है। जगह-जगह नाकेबंदी कर आमजन का उत्पीड़न किया जा रहा है। हाईवे पर दूसरी लेन के संचालन के दावे भी पूरी तरह से हवा हवाई साबित हुए हैं।
कांवड़ मेला चरम पर है। डाक कांवड़ का सैलाब उमड़ने लगा है। जैसे जैसे डाक कांवड़ की भीड़ उमड़ रही है वैसे वैसे मेला क्षेत्र में हर जगह अव्यवस्था नजर आने लगी है। चौराहे तिराहे पर मौजूद पुलिस फोर्स अब आमशहरी के उत्पीड़न पर उतर आई है। जगह जगह बैरियर लगाकार बाइक से अपने घर लौट रहे आमशहरी को रोका जा रहा है। विशेषकर उत्तरी हरिद्वार के लोग पुलिस के उत्पीड़न के चलते अब चंद्राचार्य चौक क्षेत्र आने को तैयार ही नहीं है। उनका कहना है कि वे अब जलाभिषेक के बाद मुख्य शहर की तरफ आने जाने के संबंध में सोच सकेंगे। देखा जाए तो शंकराचार्य चौक से आगे जा रहे आमजन को रोका जा रहा है, उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है।