PoliticsUttarakhand

द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने गरीब छात्र/छात्राओं को किया अध्ययन सामाग्री का वितरण

द्वारीखाल जिला – पौडी गढवाल। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने एक अनूठी पहल का आगाज किया कि द्वारीखाल विकास खण्ड के 9,10,11,12 के 350 गरीब छात्रों को स्कूल ड्रेस, कॉपी, बैग, पेन एवं उनकी फीस का भुगतान उनके द्वारा किया जायेगा।

रा0इ0कॉ0 चाक्यूसैंण में आगमन पर छात्रों के अविभावकों, विद्यालय के प्रधानाचार्यए स्टाफ एवं छात्र छा़त्राओं द्वारा प्रमुख महेन्द्र राणा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में आज प्रमुख द्वारीखाल ने रा0इ0कॉ चाक्यूसैंण में अध्ययनरत 19 छात्रों को  2 जोड़ी ड्रेस, 1जोड़ी जूते, स्कूल बैग, कॉपी पेन का वितरण किया। प्रधानाचार्य श्री जगमोहन सिंह बिष्ट द्वारा अपने सम्बोधन में प्रमुख जी का आभार  एवं धन्यवाद प्रकट किया कि पहली बार मैंने देखा कि किसी जन प्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार की अनूठी पहल की गई है। उनकी उच्च विचार धारा शिक्षा के प्रति जागरूकता गरीबों के प्रति सहानुभूति इसका जीता जागता उदाहरण है। विद्यालय परिवार कि ओर से एवं अभिभावको की तरफ से मैं उनका एक बार पुनः धन्यवाद हार्दिक अभिनन्दन करता हॅू। प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं जो बोलता हॅू वो मैं करता हू मैने घोषणा कि थी की मेरे विकासखण्ड के अन्तर्गत कोई भी गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए मैने खण्ड शिक्षा अधिकारी से गरीब बच्चों की सूची मगवाई सूची के अनुरूप इन छात्रों को उक्त सामाग्री वितरित की जा रही है। तथा इन 350 बच्चों की फीस का वहन भी मेरे द्वारा किया जायेगा। अब तक किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। मैने विकास खण्ड के 350 बच्चों को गोद लिया है।  उनकी फीस ड्रैस किताब आदि की जिम्मेदारी मेरी होगी।
इस अवसर पर प्रमुख द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं पूरे स्टॉफ को अपनी ओर से पेन भेट की ।
दोपहर में ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल जनता इ0 कॉ0 काण्डाखाल में पहुचने पर प्रधानाचार्य अविभावकों एवं छात्रों द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया।
जनता इ0 कॉ0 काण्डाखाल में अध्ययनरत 12 छात्रों को 2 जोड़ी ड्रेस, 1जोड़ी जूते, स्कूल बैग, कॉपी पेन वितरण किया । सभी छात्रों एवं कार्यालय स्टॉफ को पेन भी भेट किया। अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य श्री सोमप्रकाश कंडवाल द्वारा प्रमुख जी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया कि माननीय प्रमुख जी द्वारा अनूठी पहल की शुरूवात की है आपको देखकर अन्य प्रतिनिधि भी संज्ञान लेंगे। मैं विद्यालय परिवार की ओर से आपका पुनः दिल से हार्दिक अभिनन्दन स्वागत करता हॅू। प्रमुख जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया तथा कहा कि मै हर समय आपके बीच मे हॅू तथा हर तरह से मदद करूगॉ। ये एक छोटा सा प्रयास आगे के लिए मेरे दिमाग मे कई योजनाए है जिनका आप लोगों के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है आपका स्नेह हमेशा बना रहे। मैं पुनः आप सभी विद्यालय के समस्त अध्यापक स्टॉफ छात्रों एवं अभिभावकों को बार दिल से धन्यवाद देता हॅू।
इस अवसर पर  महावीर सिंह अध्यक्ष पीटीए,  जगमोहन सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य रा0इ0का0 चाक्यूसैंण, अर्जुन सिंह कण्डारी क्षे0पं0स0, श्रीमती आरती देवी प्रधा छाम, श्री उम्मेदरावत प्रधान सिमल्या, श्री रविन्द्र सिंह जी प्रधान बिरमोली, श्री देवेन्द्र बिष्ट जी प्रधान खजरी,  भारत रावत जी क्षे0पं0स0 श्रीमती नीलम नैथानी जी ज्येष्ठ प्रमुख, श्री सोम प्रकाश कण्डवाल जी प्रधानाचार्य काण्डाखाल पब्लिक स्कूल,  नीरज कण्डवाल प्रधान काण्डा, श्री विद्यादत्त भट्ट जी अध्यक्ष पीटीए, श्री विनोद कण्डवाल जी पूर्व प्रबन्धक,  राकेश जी क्षे0पं0स0, श्रीमती आशा देवी प्रधान उडियारी, श्रीमती अनीता देवी प्रधान सुण्डल, श्रीमती अनीता देवी प्रधान बडेथ लंगूर,  राजेश कुमार मियां प्रधान अवाड, श्री रविन्द्र सिंह प्रधान बिरमोली,  विनोद कण्डवाल जी पूर्व प्रधान बनाली एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button