News UpdateUttarakhand

चीनू पंडित के नाम से प्रोपर्टी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज

देहरादून। चीनू पंडित के नाम से प्रोपर्टी डीलर से दस लाख की रंगदारी मांगने व परिवार सहित खत्म करने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरिद्वार सहित कई शहरों में आतंक का पर्याय बने चीनू पंडित की धमक दून में भी सुनायी देने लग गयी है। चीनू पंडित व सुनील राठी गैंग में काफी समय से गैंगवार जारी है तथा उत्तराखण्ड एसटीएफ ने भी चीनू पंडित को विकासनगर क्षेत्र से एके 47 के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन उसके बाद दून में चीनू पंडित का नाम सुनायी नहीं दिया था। लेकिन अब एक बार फिर चीनू पंडित का नाम सामने आने पर पुलिस अधिकारी भी चैकस हो गये हैं। पेसेफिक हिल्स राजपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर शाहनवाज राणा ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि चार फरवरी से आज तक लगातार उसके मोबाइल पर एक अंजान व्यक्ति के से धमकी भरी काल व व्हाटसप काल आ रही है जिसकी रिकर्डिंग उसके उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर रिकार्ड है और वह व्यक्ति अपने आपको चीनू पण्डित का नामक कुख्यात व दबंग व्यक्ति का नाम लेकर खुद को उसका आदमी व शार्पसूटर बताता है और उसको व्हाटसप काल के माध्यम से माँकृबहन की गन्दी गन्दी गालियां देता है और यह धमकी दे रहा है कि वहं जहां कहीं भी है वही से उसको व उसके परिवार को जान से मारने के लिए अपने व्यक्ति भेज रखे हैं। जो मौका मिलते ही तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे अगर तू अपने व अपने पविार की जान की रक्षा चाहता है तो उसको दस लाख रूपये नगद उसके बताये व्यक्ति या क्यूआर कोड पर अदा करो वरना तुझे व तेरे परिवार को कभी भी गोलियां पड सकती है। चीनू पंडित का नाम सामने आने पर पुलिस विभाग में भी हडकम्प मच गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button