News UpdateUttarakhand

कांग्रेस की चुनाव आयोग को शिकायत हताशा और बौखलाहटः चौहान

देहरादून। भाजपा ने चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत को झूठ का पुलिंदा बताते हुए इसे कांग्रेस की हताशा बताया है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के पास जाकर लगाए तमाम झूठे और बेबुनियादी आरोप लगाकर कांग्रेस की चुनाव नतीजे को लेकर बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का जखीरा कांग्रेस नेता के बार में पकड़ा जाता है तो इसमें प्रशासन की क्या गलती है? कांग्रेस प्रत्याशी धन बल की धमक में तय अधिसूचना के विरुद्ध प्रचार प्रसार करते हैं तो उसपर कानून का चाबुक चलना तय है। अचार सहिंता के दौरान आप बिना अनुमति परदे के पीछे रहकर बाहरी युवाओं को बागेश्वर मे आमंत्रित कर वातावरण को खराब करने के लिए उकसाना और कार्यवाही होने पर हल्ला भी मचाने का नाटक कांग्रेस ही कर सकती है।
श्री चौहान ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से कार्य कर रहा है और जहां कांग्रेस के आरोपों का सवाल है तो जनता उसकी नौटंकी को भली भाँति जानती है और उसके झांसे मे नहीं आने वाली है। आज स्थिति यह है कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी पूर्ण भरोसा हो गया है कि बागेश्वर की जनता स्वर्गीय चंदन रामदास के अविस्मरणीय योगदान और भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाने जा रही है। सब देख रहे हैं कि उनके नेता चुनावी पिकनिक मनाने यहां पहुंच रहे हैं और बाकी राजधानी में बैठे बैठे चुनाव आयोग में झूठे आरोपों की चिट्ठी पत्री ड्राफ्ट करने में लगे हैं। कांग्रेस पार्टी का प्रचार और शिकायती ड्रामेबाजी पूरी तरह प्रायोजित और औपचारिक है, जिसका सबको पहले से ही अंदाजा था । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिकस्त का अंदेशा होने पर इसी तरह के प्रयास, हार की भूमिका तैयार करने के लिए हमेशा कांग्रेस कि ओर से किए जाते रहे हैं। लेकिन यह अफसोसजनक है कि सच्चाई स्वीकारने के बजाय कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक परंपराओं पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाने से बाज नही आ रही है।

Related Articles

Back to top button