AdministrationNews UpdatePoliticsUttarakhand
कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने 22 जनवरी को राज्य सरकार द्वारा राजकीय कार्यालयों, संस्थानों आदि में अवकाश के फैसले की सराहना की
देहरादून। कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने 22 जनवरी को राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर आधे दिन का राजकीय कार्यालयों, संस्थानों आदि में अवकाश के फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी रामभक्तों का सम्मान किया है। बता दें कि इस दिन समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को देश व दुनिया में मौजूद सभी हिंदुओं के आराध्य श्रीराम टाट से ठाट में रहेंगें। कहा कि 22 जनवरी को भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर में श्रीराम जी के छोटे स्वरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसका शुभारंभ देश व दुनिया के लोकप्रिय नेता श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रभु राम अलग-अलग रूपों में परिवार, समाज, पुत्र और भाई, पति और राजा के रूप में सभी के आदर्श हैं। कहा कि भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में राम अपने अलग-अलग स्वरूप में देखे जाते है। मंत्री डा. अग्रवाल ने 22 जनवरी को देशवासियों के लिए शुभ दिन बताते हुए राज्य सरकार के फैसले को उचित बताया है।