News UpdateUttarakhand

बीकेटीसी की बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं के लिए एक सौ चैसठ करोड़ से अधिक का बजट पारित

देहरादून। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की बजट बैठक में वर्ष 2024-25 हेतु एक सौ चैसठ करोड़ पैंतालीस लाख तैतालीस हजार दो सौ बासठ रूपये का अनुमानित बजट पारित किया गया। आय के सापेक्ष प्रस्तावित व्यय समान दिखाया गया है। केनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्री बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्तावित आय 860335962.34 (छयासी करोड़ तीन लाख पैंतीस हजार नौ बासठ रुपये चैतीस पैसे) तथा इतना ही व्यय प्रस्तावित है जबकि श्री केदारनाथ धाम हेतु 784207300.96 (अठहत्तर करोड़ बयालीस लाख सात हजार तीन सौ रूपये छयानबे पैसे) आय का बजट प्रस्तुत किया गया तथा आय के सापेक्ष बराबर व्यय दिखाया गया है।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बजट में यात्री सुविधाओं पर जोर दिया गया है। मंदिरों का रख -रखाव, जीर्णोद्धार सहित पूजा एवं भोग व्यवस्था, विश्रामगृहों की साज-सज्जा, नवनिर्माण, ई-आफिसों की स्थापना, सदावर्त राशि, बदरीनाथ, केदारनाथ में अवस्थापना सुविधाओं, कार्यालय आवासों के निर्माण, प्रचार- प्रसार, कर्मचारियों के कल्याण, समिति द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास आदि पर फोकस किया गया है। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बजट 2024-25 की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि गत वर्ष बीकेटीसी को 92,36,29,294 ( बयानबे करोड़ छत्तीस लाख उनत्तीस हजार दो सौ चैरानबे रुपये की आय हुई, जिसके मुकाबले 75,78,05,803 ( पिछत्तर करोड़ अठत्तर लाख पांच हजार आठ सौ तीन) रूपये का व्यय हुआ। बैठक बजट पर विस्तृत चर्चा के बाद सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। मंदिर समिति के धार्मिक सेवा संवर्ग सेवा नियमावली 2024 के तहत भर्ती प्रक्रिया एवं नियमानुसार वेदपाठी, पोतीत, पुजारी आदि पदों पर नियुक्ति के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। यात्राकाल में व्यवस्थाध्प्रबंधनध्साफ-सफाई के दृष्टिगत अधिक कार्मिकों की तैनाती पर चर्चा हुई।
बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य महेंद्र शर्मा, वीरेंद्र असवाल, श्रीनिवास पोस्ती, राजपाल जड़धारी, पुष्कर जोशी, आशुतोष डिमरी, भास्कर डिमरी, नंदा देवी, कृपाराम सेमवाल, जयप्रकाश उनियाल, रणजीत सिंह राणा, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, वरिष्ठ वित्त अधिकारी भरत चंद्र, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, एई गिरीश देवली एवं विपिन तिवारी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, अतुल डिमरी, दीपेंद्र रावत, अमित देवराड़ी आदि मौजूद रहे।
बीकेटीसी की बजट बैठक में केदारनाथ व बदरीनाथ यात्रा मार्ग और धामों में विभिन्न यात्री सुविधाओं के विकास के लिए दस करोड़ की धनराशि प्रदेश सरकार को देने का निर्णय लिया गया। इस धनराशि के लिए रुद्रप्रयाग व चमोली के जिलाधिकारी शासन के माध्यम से बीकेटीसी को प्रस्ताव उपलब्ध कराएंगे।

Related Articles

Back to top button