खिर्सू मंडल में भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत की पत्नी डा. दीपा ने किया जनसम्पर्क
देहरादून/श्रीनगर। श्रीनगर में भाजपा प्रत्याशी डॉ धन सिंह रावत की धर्मपत्नी डॉ दीपा रावत ने खिर्सू मंडल के कई गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि डॉ धन सिंह रावत क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित हैं। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में डॉ रावत ने कई विकास कार्य किये जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निरन्तर विकास कार्यों और चहुमुखी विकास के लिये डॉ धन सिंह रावत को वोट कर राज्य में दोबारा भाजपा सरकार बनानी है।
डॉ धन सिंह रावत के चुनाव प्रचार को धार देते हुए उनकी पत्नी डॉ दीपा रावत ने आज खिर्सू मंडल के गांवों में जाकर जनसम्पर्क किया। भटोली गांव में जनसभा को सम्बोधित करते हुए डॉ दीपा ने कहा कि डॉ धन सिंह रावत क्षेत्र के विकास के समर्पित हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये दिन-रात काम किया, जिसके नतीज़े सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि डॉ रावत ने श्रीनगर की पेयजल समस्या को खत्म कर प्रत्येक घर शुद्ध गंगाजल पहुंचाने का काम किया। ढिकालगांव पेयजल पम्पिंग योजना से खिर्सू में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये दूर शहरों में न भटकना पड़े, उन्हें खिर्सू में नवीन महाविद्यालय की सौगात दी। श्रीमती रावत ने कहा कि डॉ धन सिंह रावत द्वारा श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जितने काम किये उतने विकास कार्य कभी श्रीनगर में कभी नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निरन्तर विकास के लिये डॉ धन सिंह रावत को अपना वोट देकर जिताना है और राज्य में दोबारा भाजपा सरकार बनानी है। वहीं उन्होंने महिला मंगल दल के साथ राजराजेश्वरी मंदिर के दर्शन कर भजन कीर्तन कार्यक्रम में भी शिरकत किया। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने कि डॉ रावत ही श्रीनगर का विकास कर सकते हैं इसलिए हम उन्हीं को वोट और सपोर्ट करेंगे। इस दौरान महामंत्री महिला मोर्चा खिर्सू एवं प्रधान मरखोड़ा मनीषा बहुगुणा, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा डॉ सुधीर जोशी, प्रधान चकवाली संजय, संयोजक खिर्सू मंडल लखपत भंडारी, विजय चमोली, प्रमोद बलूनी, उत्तम कैंतुरा, ताजबर, सुनील भट्ट, ओम बहुगुणा, रचना रावत, शशि देवी, किरण देवी, आशा देवी, सीता देवी, मीरा देवी सहित कई समर्थकों ने जनसम्पर्क कर डॉ धन सिंह रावत के पक्ष में समर्थन और वोट मांगा।