News UpdateUttarakhand

एसजेवीएन के अध्‍यक्ष नन्‍द लाल शर्मा को हिमाचल के राज्यपाल व सीएम ने किया सम्मानित

देहरादून। हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल राजेन्‍द्र अर्लेकर और हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर ने एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा को आज एक सम्‍मान पत्र भेंट किया तथा चौधरी श्रवण कुमार, हिमाचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय, पालमपुर के विशिष्‍ट पूर्व छात्र के रूप में सम्‍मानित किया।
हिमाचल प्रदेश के राज्‍यपाल, जो देश के प्रख्‍यात सीएसके कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर (सीएसकेएचपीकेवी) के कुलाधिपति भी हैं द्वारा विश्‍वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह की अध्‍यक्षता कर रहे थे। मुख्‍यमंत्री जय राम ठाकुर दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दीक्षांत समारोह में 393 डिग्री प्राप्‍तकर्त्‍ताओं में से 21 शोध छात्र थे, जिन्‍होंने पीएचडी की डिग्री प्राप्‍त की, इन में से 8 को स्‍वर्ण पदक  से सम्‍मानित किया गय। इस अवसर पर 110 विद्यार्थियों ने मास्‍टर्स की डिग्री तथा 262 विद्यार्थियों ने स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की। इस भव्‍य समारोह में राज्‍यपाल ने विश्‍वविद्यालय के विशिष्‍ट पूर्व छात्रों को सम्‍मान पत्र भी भेंट किए। नन्‍द लाल शर्मा, जो विश्‍वविद्यालय के एक पूर्व छात्र हैं, को प्रशासनिक सेवाओं और विद्युत क्षेत्र में उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान तथा भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के केन्‍द्रीय सार्वजनिक उपक्रम एसजेवीएन में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निेदेशक के रूप में उनके गतिशील नेतृत्‍व के लिए सम्‍मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के डोहक गांव में 12 फरवरी 1964 को एक कृषि परिवार में जन्‍में श्री शर्मा ने सरकारी सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल लठियाणी (जिला ऊना) से स्‍कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद 1985 में तत्‍कालीन कृषि महाविद्यालय सोलन से बीएससी (कृषि) की शिक्षा पूर्ण की। इन्‍होंने 1987 में सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्‍वविद्यालय से कृषि अर्थशास्‍त्र में एमएससी की डिग्री पूर्ण की। नन्‍द लाल शर्मा ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर प्रोमोशन ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (आईसीपीई) यूनिवर्सिटी ऑफ ल्‍युबल्‍याना , स्‍लोवोनिया (यूरोप) से बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन में मास्‍टर्स (एमबीए) भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button