News UpdateUttarakhand

जनपद के प्रभारी सचिव ने भीमताल व कोटाबाब क्षेत्र में विकास कार्यों का मुआयना किया

नैनीताल। जनपद में शासकीय सहायता प्राप्त विभिन्न योजनाओं एवं संचालित हो रहे विकास कार्यो एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल विकास कार्यो का जनपद के प्रभारी एवं समाज कल्याण सचिव एल फैनई ने गुरूवार को विकास खण्ड भीमताल तथा कोटाबाग में क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्यो का मौका मुआयना किया। श्री फैनई द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने बेहतर विकास कार्यो के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल तथा मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी की तारीफ की। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री फैनई ने जिलाधिकारी श्री बंसल के प्रयासो से संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी में 7 लाख की लागत से स्थापित पैथोलाॅजी लैब का वैदिक मंत्रोें के बीच रिबन काटकर शुभारम्भ किया। दुर्गम पहाडी इलाके में सरकारी चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं और आधुनिकतम पैथौलाॅजी लैब को देखकर श्री फैनई काफी खुश नजर आये और उन्होने कहा वैलडन सविन। वाकई मे जिलाधिकारी श्री बंसल का हर कदम एवं कार्य प्रशंसनीय होता है।
भ्रमण के दौरान श्री फैनई द्वारा विकास भवन परिसर में जिलाधिकारी की देखरेख में स्थापित हिलांस किचन का भी श्री फैनई द्वारा निरीक्षण किया। इस कैन्टीन का संचालन गीतांजलि स्वयं सहायता समूह भूमियाधार द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान श्री फैनई द्वारा समूह की महिलाओं से दोतरफा संवाद कायम करते हये उनसे हो रही आमदमी तथा अन्य विषयो पर चर्चा की। कैन्टीन मे श्री फैनई को परम्परागत कुमाऊनी व्यंजन भी परोसे गये जिनका उन्होने आनन्द लिया और इस प्रकार की कैन्टीन की तारीफ भी की और कहा कि इस प्रकार कार्यो से निश्चय ही महिलाओ का आर्थिक विकास होगा तथा महिलायें स्वावलम्बी भी बनेंगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने बताया कि इस प्रकार की कैन्टीन कलैक्टेट परिसर नैनीताल, बीडी पाण्डे हास्पिटल, तहसील हल्द्वानी मे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है। जनपद के अन्य स्थानों पर भी महिलाओं ककी आजीविका  बढाने हेतु इस प्रकार की कैन्टीन खोले जाने की कार्ययोजना है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 12 पर्यटक स्थलों पर हिलांस वुडन आउटलैट तैयार कर लिये गये हैं जिन्हे महिलाओ को आवंटित किया जायेगा। इन आउटलैट मे स्वयं सहायता समूह की महिलायंे अपने उत्पाद जैसे दालें,अचार,मसाले, मुरब्बा,बडिया,हर्बल उत्पाद रिंगाल, रामबांस से हस्तनिर्मित टोकरियां, बैग,ऐपण व अन्य ग्रामीण उत्पादों की बिक्री कर सकेंगी। निरीक्षण दौरान जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, एपीडी संगीता आर्य, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, एमओआईसी डा0 हिमांशु काण्डपाल, डा0 जयमाला,डा0 दीपक शर्मा के अलावा चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button