पिछले दरवाजे से भर्ती पूरी तरह से अवैध और सभी नियमावली के खिलाफः त्रिवेंद्र
हरिद्वार। उत्तराखंड में भर्तियों में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की कांग्रेस की मांग के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करती है, तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए। पिछले दरवाजे से भर्ती पूरी तरह से अवैध और सभी नियमावली के खिलाफ है।
चूंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति है, चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो? या भर्ती घोटाले में शामिल पुलिस कर्मी भी हो? किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व सीएम रावत ने भर्ती घोटाले को पहाड़ी राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, जो सिर्फ दो दशक पहले ही बना था। उन्होंने अफसोस जताया कि एक युवा और छोटे राज्य के लिए जहां कड़ी मेहनत और बलिदान की समृद्ध परंपरा है, भर्ती घोटालों और अपने परिवार या करीबी सहयोगियों को लाभ प्रदान करने के लिए सत्ता के दुरुपयोग से प्रभावित है। मैंने हाल ही में भर्ती घोटाले के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की और जनता की चिंताओं और अपेक्षाओं को भी सामने रखा।