HealthNews Updateउत्तरप्रदेश

बच्चों के बचपन को नशा मुक्त बनाकर भारत को विश्व गुरु बनाएं:-ज्योति बाबा

कानपुर/लखनऊ। भारत के बचपन को नशा,प्रदूषण, कुपोषण, हिंसा, प्लास्टिक और बाल बंधुआ मजदूरी से बचाने के लिए 14 नवंबर बाल दिवस पर विश्व की सबसे बड़ी बाल श्रंखला बनाने में भागीदार बनकर त्याग,प्रेम, अहिंसा,राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का दे संदेश,उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में आगामी बाल दिवस के परिप्रेक्ष्य में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित किए जाने वाली विश्व की सबसे बड़ी नशा मुक्त बाल श्रृंखला के संबंध में ई-संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख, नशा मुक्त समाज अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर उत्तर प्रदेश प्रभारी योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बाल दिवस पर हमें बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में सामूहिक पहल करनी चाहिए क्योंकि देश का स्वर्णिम भविष्य इन्हीं नौनिहालों के कंधों पर है इसीलिए यही स्वस्थ एवं चरित्रवान राष्ट्रधर्मी बच्चे भारत को विश्व गुरु बनाएंगे, बैठक में अध्यक्षीय संबोधन करते हुए आंदोलन के प्रणेता व केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर जी ने कहा कि आज अभिभावकों को अपने बच्चों को नशे के रोग से बचाने हेतु स्वयं अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि स्कूल कॉलेज के बाद सबसे ज्यादा बच्चा घर पर ही रहता है सबसे बड़ा नशे की ओर ले जाने वाला माध्यम आज मोबाइल बन चुका है क्योंकि इसने फिजिकल एक्टिविटी को लगभग बंद कर दिया है परिणाम स्वरूप आभासी दुनिया को ही सच मानकर बच्चे उन्हीं का अनुसरण एडिक्शन की तरह कर रहे हैं इसीलिए 14 नवंबर बाल दिवस पर बच्चों के शारीरिक,मानसिक व चारित्रिक निर्माण के लिए एक मजबूत सामूहिक कदम बढ़ाए। चित्रा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डॉ सुरेश सचान ने कहा कि नशे का रोग कोरोना से ज्यादा तीव्रता से बच्चों में प्रसारित हो रहा है क्योंकि बच्चों के बॉलीवुड फिल्मों के आदर्श हीरो हीरोइन नशे के विभिन्न रूपों को बेशर्मी से प्रमोट कर रहे हैं। आंदोलन से जुड़े पूर्व सांसद आसकरण संखवार ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य व आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए नशे के सैलाब को रोकना ही होगा,इस दिशा में माननीय मोदी जी व प्रदेश में योगी जी का सकारात्मक प्रयास अनुकरणीय है।
      इस अवसर पर प्रबंधक डॉ सुरेश सचान ने माननीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक जयदेवी कौशल को पगड़ी व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत माल्यार्पण किया। अन्य प्रमुख राजेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज व प्रदेश मीडिया प्रभारी गीता पाल, प्रख्यात शिक्षाविद मनोज के गुप्ता इत्यादि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button