World

ASIAN GAMES 2018: जकार्ता में एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया

नई दिल्ली। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18वें एशियन गेम्स खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन जीबीके स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो बाइक चलाकर स्टेडियम में पहुंचे और वहां मौजूद तमाम दर्शकों व मेहमानों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। राष्ट्रपति के आगमन के बाद छोटे-छोटे बच्चों की तरफ से कार्यक्रम पेश किया गया। इसके तुरंत बाद परेड की शुरुआत हुई और सबसे पहले अफगानिस्तान की टीम ने स्टेडियम में एंट्री की। अफगानिस्तान के बाद चीन का विशाल दल आया। भारतीय दल ने नीरज चोपड़ा की अगुआई में शानदार एंट्री की और दर्शकों ने उनका जमकर अभिवादन किया। सबसे आखिरी में इंडोनेशिया का दल आया और वहां के राष्ट्रपति समेत तमाम दर्शकों ने अपनी टीम का जमकर स्वागत किया। एथलीट्स का मार्च खत्म होने के बाद एशियन गेम्स का शुभंकर स्टेज पर आया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सबसे पहले इंडोनेशिया की जानी मानी गायिका वाया वेलेन ने अपनी गायकी से सबका मन मोह लिया। वेलेन का प्रस्तुति के बाद मेजबान डेश का झंडा फहराया गया और इंडोनेशियाई सिंगर तुलुस के साथ सबने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के प्रेसिडेंट शेख अहमद अल-फहद अल-अहमद सभी देशों का स्वागत किया। स्वागत संबोधन के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने आधिकारिक तौर पर खेले के शुरू होने की घोषणा की।खेल शुरू होने की आधिकारिक घोषणा के बाद रायसा ने अपनी आवाज से शमां बांध दिया। इसके साथ-साथ स्टेज पर इंडोनेशिया के खूबसूरत संस्कृति की भी झलक दिखलाई गई। रायसा की प्रस्तुति के बाद मशाल को स्टेडियम में लाया गया और इंडोनेशिया की पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी सुसी ने एशियन गेम्स की मशाल जलाई। मशाल जलाने के बाद कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें इंडोनेशिया की सांस्कृतिक झलक को दिखाया गया। कलाकारों की प्रस्तुति के बाद समारोह का समापन हो गया। इस बार 45 देशों से आए एथलीटों के बीच पदक के लिए अब जबरदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button