AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए पूर्ण प्रयास किए जा रहे:-मनुज गोयल
देहरादून। स्वच्छता सप्ताह के चौथे दिन देहरादून शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता की अलख जगाई गई और जागरूकता तथा स्वच्छता के कार्यक्रम किए गए जिसमें सर्वप्रथम राज्य के कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मा. शहरी विकास मंत्री के द्वारा नगर निगम एवं विधानसभा के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को विधानसभा परिसर में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में इस जागरूकता और स्वच्छता कार्यक्रम को करने के लिए नगर की लगभग 10 स्वयंसेवी संस्थाओं जागरूकता एवं स्वच्छता के कार्य किए गए उधर डी आई टी कॉलेज के प्रोफेसर नवीन सिंघल के नेतृत्व में मसूरी मार्ग पर मसूरी डायवर्जन तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
निगम के ब्रांड अंबेसडर राकेश डंगवाल द्वारा दून विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रशासन की फैकल्टी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उधर निगम के सफाई निरीक्षकों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ कई क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्यक्रम किए जिसमें विशेष तौर से रिस्पना नदी में भी स्पेशल अभियान चलाया गया. कई स्थानों पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भी स्वच्छता अभियान चलाए गए। स्वच्छता सप्ताह के तहत जागरूकता तथा स्वच्छता कार्यक्रम के संबंध में निगम के कमिश्नर मनुज गोयल द्वारा जानकारी दी गई थी पूरे नगर निगम क्षेत्र में पूरी तन्मयता के साथ निगम के जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्ध नागरिक, व्यापारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं, माननीय मंत्री, निगम के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों एवं निगम के सफाई निरीक्षक ओ तथा अधिकारियों के द्वारा जागरूकता तथा स्वच्छता अभियान को निरंतर किया जा रहा है और अपने शहर को नंबर वन बनाने के लिए पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से शीघ्र ही सफाई के संबंध में शहर में परिवर्तन देखने को मिलेगा।