News UpdateUttarakhand

समता सत्संग का आयोजन किया

हरिद्वार। श्रवणनाथ नगर स्थित श्री समता योग आश्रम के प्रथम विशाल समता सत्संग का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में जगाधरी, पटियाला, देहरादून, सुभाषगढ़, दीनारपुर आदि से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मुख्य ट्रस्टी राजीव वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार से आश्रम में महात्मा मंगत राम का सत्संग आयोजित किया जाएगा। महात्मा मंगत राम के उपदेशों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। आश्रम संचालक नवनीश कुमार राजू ने बताया कि प्रत्येक महीने इसी प्रकार से आश्रम में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिससे आस पास की संगत गुरुजी की बाणी का स्मरण करे। 14 जनवरी को सिद्ध खंड मंसूरी और 15 जनवरी को मुख्यालय जगाधरी में गुरुजी महात्मा मंगत राम के प्रथम शिष्य भगत बनारसी दास की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। भगत बनारसी दास ने महात्मा मंगत राम के दोनों ग्रंथ समता प्रकाश और समता विलास लिखा था। जिसमे महात्मा मंगत राम के उपदेश वर्णित हैं। इस अवसर पर ट्रस्टी विश्वनाथ कोहली, अनुज वर्मा, बृजभूषण गुप्ता, यश बक्शी, राजकुमार शर्मा, पृथ्वीराज पाराशर, बलबीर शर्मा, चंद्रमोहन, नितिन बक्शी, बबली देवी, रंजना देवी, आशा शर्मा, गिरधारी लाल, लक्ष्य सूदन, हर्ष सूदन, पवनदीप, वरुण, लक्ष्मी देवी, महेंद्र शर्मा, विशाल, विकास, सुमन शर्मा, सुरेश शर्मा, अजय शर्मा, यश शर्मा आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button