टीन सेड निर्माण के लिए 2 लाख 70 हजार रु देने की घोषणा की
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीस बीघा केदारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने टीन सेड निर्माण के लिए 2 लाख 70 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि बीस बीघा क्षेत्र सहित ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एवं नगरीय स्तर के प्रत्येक वार्ड में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर के पेयजल योजनाओं के कार्य की बात हो या लो वोल्टेज के लिए ट्रांसफर लगाने की बात हो या फिर बंचिंग केवल की बात हो उन्होंने कहा है कि तमाम क्षेत्रों में जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए गए।
उन्होंने कहा है कि आंतरिक मोटर मार्गाे का प्रत्येक क्षेत्र में जाल बिछा हुआ है जो मोटर मार्ग शेष रह गए हैं उनका कार्य शीघ्र किया जाएगा स श्री अग्रवाल ने कहा है कि बीस बीघा क्षेत्र में अनेक लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता देकर जरूरतमंदों को सहयोग किया गया जबकि विधायक निधि से भी अनेक आंतरिक मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है जिससे स्थानीय क्षेत्र वासी लाभान्वित हो रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है जो शेष कार्य रह गए हैं वह भी शीघ्र पूरे किए जाएंगे स उन्होंने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा है कि चुनाव का समय नजदीक है अब तरह तरह के लोग क्षेत्र में आकर बरगलाने का कार्य करेंगेद्य श्री अग्रवाल ने ऐसे लोगों से सचेत रहने के लिए जनता से आह्वान किया। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अनेक लोगों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख रखी जिसका श्री अग्रवाल ने मौके पर ही निस्तारण किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र राणा, जेडी थपलियाल, पीके जोशी, सरदार गुरविंदर सिंह, मोहन चमोली, अनिल चमोली, प्रमिला द्विवेदी, हेमलता चौहान, प्रेमलाल जुगलान, महेंद्र सिंह रावत, कुलदीप पयाल, प्रदीप चमोली, राजेंद्र सिंह रावत, कस्तूरी देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे स कार्यक्रम का संचालन जगदीश भंडारी ने किया।