आखिरकार चन्दरनगर वासियों को मिली सफलता, एस0डी0 न्यूज का किया आभार प्रकट
देहरादून। रेस्ट कैम्प चन्दरनगर और वहीं पर शिवालिंक एन्क्लेव निवासियों के बीच गेट लगाने को लेकर विवाद हो गया था जो कि शिवालिक एन्क्लेव वासियों ने बिना किसी प्रमीशन इत्यादि के वर्षो से चले आ रहे आम रास्ते को यह कहकर लगभग दो माह पूर्व गेट लगाकर कर बंद कर दिया था कि अभी करोना चल रहा है और इसी लिये अपने क्षेत्र को कोरोंटाईन करने के उद्देश्य से गेट लगाया जा रहा है और जैसे से ही लोकडाउन खत्म होगा गेट भी खोल दिया जायेगा। यहां गौर करने वाली बात यह है कि देहरादून के कई क्षेत्रों में वहां के निवासियों और प्रशासन द्वारा भी कई गली मौहल्लों को लोकडाउन के चलते कोरोंटाईन करने के उद्देश्य से फट्टे बल्ली इत्यादि लगाकर मार्ग को बंद किया गया था लेकिन कहीं पर भी प्रमानेंट गेट नहीं लगाया गया था जबकि शिवालिक एन्क्लेव के निवासियों ने लोहे का गेट लगाकर वर्षो से चले आ रहे आम रास्ते को ही बंद कर दिया था जिसका कि विरोध होना लाजमी ही था। इस खबर को हमारे वैब चैनल एस0 डी0 न्यूज ने प्रमुखता से चलाया था जिसका शासन प्रशासन ने संज्ञान लिया और चन्दर नगर वासियों की जागरूकता व अथक प्रयास से उनको गेट खुलवाने/हटवाने में कामयाबी मिली, जिसके लिये समस्त चन्दरनगर वासियों की ओर से उनका नैतृत्व कर रहे राकेश गुप्ता जी ने आज एस0डी0 न्यूज का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जाहिर की, कि आगे भी एस0डी0 न्यूज ऐसे ही जनमुद्दों को उठाता रहेगा। अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-