अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अवसर पर फल दार पोधो का वितरण किया गया
देहरादून। पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के आज तीसरे दिन अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद बालावाला ईकाई द्वारा विश्व पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अवसर पर बालावाला श्रैत्र घन्नी आबादी वाले श्रैत्रो मे फल दार पोधो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डा0 स्वाति मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की विश्व पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत अखिल विध्यार्थी परिषद द्वारा पोधो के वितरण और पौधों का रोपंण कर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है! उन्होंने कहा आज बर्षा काल का संतुलन वृक्षों के कटान के कारण बिगड गया है! अकेल भारत में ही प्रत्येक दिन 86,000 वृक्ष लगाये जाने की आवश्यकता है! इस अवसर पर अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अरमान डोभाल, आयुष चमोली, आर्यन मान डोभाल, मंयक शर्मा, अमान राणा, भूपेन्द्र राणा, ( नगर उपाध्यक्ष आदि ने भाग लिया।