दिल्ली

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए कर ली हैं विशेष तैयारियां

नई दिल्ली। Delhi Assembly Election: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना एजेंडा सेट कर लिया है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी महिलाओं को दी गई सुविधाओं, बिजली बिल कटौती, एजूकेशन समेत तमाम मुद्दों को आधार बनाकर मतदाताओं से वोट हासिल करने की कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने चुनाव प्रचार के लिए विशेष तैयारियां की हैं।

महिलाओं के मुफ्त सफर के लिए अनुपूरक अनुदान की मांग  दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। 26 अगस्त तक चलने वाले सत्र में विधानसभा कमेटियों की रिपोर्ट सदन में रखी जाएंगी। वहीं, मेट्रो और बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की योजना पर भी चर्चा होगी। इसके बजटीय प्रावधान के लिए अनुपूरक अनुदान मांग सरकार की तरफ से पेश की जा सकती है।

चुनावी तैयारियों में तेजी दिखा रही ‘आप’ दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना के चलते सभी प्रमुख दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जानकारों के मुताबिक इस दिशा में आम आदमी पार्टी ने तेजी दिखाते हुए चुनाव प्रचार अभियान का खाका भी तैयार कर लिया। कहा जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी महिलाओं को बस और मेट्रो में फ्री किराए और बिजली बिल कम करने के काम को मुख्य आधार बनाएगी। इसके अलावा दिल्ली की प्राइमरी और बेसिक शिक्षा के विकास को लेकर किए गए कार्य को भी जनता तक पहुंचाकर उनसे वोट हासिल करने की योजना बनाई है।

केजरीवाल की ठोस रणनीति  जानकारों का कहना है कि इस बार दोगुनी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ठोस रणनीति के साथ चुनावी समर में उतर रहे हैं। केजरीवाल ने हाल ही में एक सभा में कहा भी था कि वह इस बार दिल्ली की सभी 70 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। ऐसे में यह बात और पुख्ता हो गई है कि वह जल्द ही कोई ठोस कदम उठा सकते हैं। जानकार यह भी बताते हैं आम आदमी पार्टी इस चुनाव में फ्री वाईफाई सेवा, स्कूलों में सीसीटीवी सुविधा समेत विपक्ष पर हमलावर होते हुए केंद्र की खामियों को मुख्य मुद्दा बनाने की कोशिश भी करेगी।

भाजपा और कांग्रेस ने ‘आप’ को घेरा  उधर, भाजपा और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को अभी से आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि केजरीवाल सिर्फ नौटंकी करते हैं। पूर्ण राज्य के मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की थी, लेकिन अब जनता उनका सच जान चुकी है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र ने पिछले दिनों कहा कि केजरीवाल के दावों का सत्यापन होना जरूरी है। वह हर बार जनता को नया सपना दिखाते हैं। अब जनता समझ चुकी है कि केजरीवाल सिर्फ गुमराह करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button