गणतन्त्र दिवस तैयारियों को लेकर एडीएम ने ली बैठक
अल्मोड़ा। अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल की अध्यक्षता में गणतन्त्र दिवस को मनाये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक कलैक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतन्त्र दिवस में कोविड-19 संक्रमण के मददेनजर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सादगी के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के दिन प्रातः 9ः30 बजे सभी सरकारी, अद्र्वसरकारी तथा शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति पर आधारित गीत गाये जायेंगे और संकल्प पढ़ा जायेगा। दिनाॅंक 25 व 26 जनवरी की सांय 6ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक कम वोल्टेज के विद्युत बल्बों से भवनो को प्रकाशमान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष सभा, प्रभातफेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सामाजिक दूरी, मास्क पहनना व सेनिटाईजेशन किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर पुलिस लाईन में पुलिस विभाग द्वारा सैरीमोनियन परेड का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका, अल्मोड़ा द्वारा 25 जनवरी को विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दिन देशभक्ति गीत व देश की अखण्डता व एकता को बनाये रखने वाली धुन केबल व लाउडस्पीकर के माध्यम से चलाये जाय साथ ही लोगो को गणतन्त्र दिवस की महत्ता के बारे में भी बताया जाय। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, चिकित्सा विभाग के डा0 कमलेश जोशी, नगरपालिका के लक्ष्मण सिंह, पुलिस विभाग के भानुप्रकाश आर्य, प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।