News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
अभाविप कार्यकर्ताओं ने चीनी सामान की जलाई होली
देहरादून। अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को गढ़वाल संयोजक हिमाशु कुमार के नेतृत्व में लैसंडाउन चैक पर चीन का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने देशवासियों से यह आहवान किया कि देश से चीनी वस्तुओं का तत्काल बहिष्कार किया जाये। प्रांत अध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि पूरे प्रांत में आज शाम आठ बजे कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों में दीप जलाकर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जायेगी और मौन धारण किया जायेगा। इस मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष डा. ममता सिंह, विक्रम फर्स्वाण, हिमांशु कुमार, ऋषभ रावत, सागर तोमर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
वही दूसरी ओर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आज कांग्रेस भवन परिसर मे चाइना के राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर चाइनीज सामान की होली जलाई गयी। प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप चमोली के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान उन्होने देशवासियों से अपील की है कि वह लोग चाइनीज सामान का बहिष्कार करें। उन्होने कहा कि हम सब सेना के साथ है और हम सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए सभी देशवासियों से अपील करते है कि वह चाइनीज सामान का बहिष्कार करें। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, जितेन्द्र ंिसंह नेगी, कमलकांत, विकास नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।