News UpdateUttarakhand

जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान वासुपूज्य स्वामी को अर्पित किया 12 किलो का निर्वाण लाडू

देहरादून। अनन्त चतुर्दशी के शुभ अवसर पर सभी जैन मंदिरो मे पूरी विधि विधान के साथ 105 पूज्य क्षुल्लक श्री समर्पण सागर एवम आर्यिका आनंदमती माता के मंगल सानिध्य मंे भगवान श्री वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक महोत्सव एवं लड्डू समर्पण भक्तजनांे द्वारा किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया संयोजक मधु जैन ने बताया कि प्रातः 9.00 बजे से मनोहर लाल जैन चिकित्सालय द्वारा जैन भवन (जैन धर्मशाला) पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इसी श्रृंखला मे श्री जी की शोभा यात्रा (रथ यात्रा) प्रातरू 10.30 बजे प्रारंभ हुई।
शोभा यात्रा श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर जी एवं जैन भवन गांधी रोड से प्रारम्भ होकर आढ़त बाजार, तीर्थंकर महावीर चैक, जैन मन्दिर झण्डा बाजार, अखाड़ा बाजार, सब्जी मण्डी मोती बाजार, पल्टन बाजार, घण्टाघर, पंचायती मन्दिर से डिस्पेन्सरी रोड, सरनीमल मन्दिर जी, सर्राफा बाजार,राजा रोड, प्रिंस चैक होते हुये श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर एवं जैन भवन गांधी रोड पहुंची। यात्रा मे तरह तरह की झांकी ,ढोल नगाड़े, बैंड बाजे, सभी धर्म प्रेमी भक्ती मे डूबे हुए भगवान् के जयकारो से सारा वातावरण गुंजायमान रहा केसरी रंगो मे रंगे सभी भक्तजन गाते नाचते झूम झुमके बड़े ही आनंदमय ढंग से यात्रा संपन्न हुई। तत्पश्चात श्री जी की आरती (बोली लेने वाले परिवार द्वारा) की गयी एवं अभिषेक विशेष आकर्षण धन कुबेर द्वारा नये स्वरूप में सजे ऐरावत हाथी रथ से रत्न वर्षा की गयी। (पात्र चयन बोलियों द्वारा ) किया गया शोभा यात्रा संचालन व्यवस्था जैन मिलन पारस देहरादून ने किया। शांतिधारा आशीष जैन सम्यक जैन, पवन जैन, सुधीर जैन, संदीप जैन, राहुल जैन ,श्रीजी के रथ पर ख्वासी, कुबेर, सारथी की बोली ,अमित,पंकज, अनुज जैन वीरेंद्र जैन जैन फार्मा बल्लुपुर ,जिनवाणी रथ पर सारथी, कुबेर एवं सारथी की बोली राकेश जैन अमन जैन न्यू ठाकुर ज्वेलर ,ऐरावत हाथी पर धनकुबेर की बोली संदीप जैन पूर्णिमा जैन, श्री जी की आरती की बोली विनोद कुमार जैन अध्यक्ष जैन समाज ने ली।
इस अवसर पर जैन समाज अध्यक्ष विनोद जैन, हर्ष जैन, राजीव जैन फोम हाउस, अशोक जैन, सुनील जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन, अंकुर जैन, सचिन जैन, संजीव जैन, अतुल जैन, सुखमाल जैन, मनोज जैन, अमित जैन, रचित जैन, बीना जैन, पूर्णिमा जैन, मोनिका जैन, प्रिया जैन, पूनम जैन, संगीता जैन, सरिता जैन, ममलेश जैन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button