National

आप पार्टी नेता ताहिर को छिपाने वालों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली । दिल्‍ली पुलिस ने हिंसा मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों गिरफ्तार शख्‍स के नाम तारिक रिजवी, लियाकत और रियासत है। इन्‍हें दिल्‍ली पुलिस ने बीते दिनों हुई हिंसा मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आप से निष्‍कासित पार्षद ताहिर को छुपाने के मामले में दिल्‍ली पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही थी अब पुलिस ने तीन लोगों के हिरासत में लिया है। इन तीन लोगों में दो रिश्‍तेदार हैं इन्‍हें पिता-पुत्र बताया जा रहा है। इधर एक और शख्‍स जिसे हिरासत में लिया गया है जिसका नाम तारिक रिजवी उसे ताहिर का मैनेजर बताया जा रहा है।

गिरफ्तार लोगों की सूची जारी करने की मांग  इधर, माकपा नेता बृंदा करात द्वारा दायर की गई याचिका पर हाई कोर्ट ने पुलिस और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। याचिका में मांग की गई है कि दिल्ली में हुए दंगे के दौरान जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनकी सूची जारी की जाए। मुख्य न्यायमूर्ति डीएन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने नोटिस जारी कर दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार से अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

दिल्‍ली पुलिस को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग याचिका में कहा है कि दिल्ली पुलिस को इस मामले में उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। दिल्ली पुलिस ने अभी तक करीब 1600 लोगों को हिरासत में लिया या गिरफ्तार किया है। यह आंकड़ा मीडिया रिपोर्ट में है, लेकिन पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। इसलिए पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि गिरफ्तार किए गए या हिरासत में लिए गए लोगों की सूची जारी की जाए।

12 मार्च को होगी फांसी वहीं, भड़काऊ भाषणों पर केस दर्ज करने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई 12 मार्च के लिए तय की गई है। याचिका में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और भाजपा नेता कपिल मिश्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button