AdministrationHealthNews UpdateUttarakhand
दून में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली पुरूष नसबंदी जागरूकता रैली
देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद देहरादून द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को ‘‘पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा जन जागरूकता रैली’’ का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से परिवार नियोजन के महत्व तथा विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी गयी। रैली में राज्य नर्सिंग कॉलेज, चंदर नगर देहरादून के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथ में परिवार नियोजन संबंधी संदेशों की दफ्तियां लेकर नारे लगाकर संदेश का प्रचार प्रसार किया। रैली को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर निगम देहरादून परिसर से शुरू होकर लैंसडॉन चौक, दर्शनलाल चौक, इनामुल्ला बिल्डिंग, प्रिंस चौक, कचहरी, दून चिकित्सालय होकर नगर निगम में सम्पन्नन हुई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2022 तक पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष पखवाड़े की थीम – ‘‘अब पुरुष निभायेंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखायेंगे अपनी भागीदारी’’ – रखी गयी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन0एच0एम0 डॉ0 निधि रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पखवाड़े का उद्देश्य परिवार नियोजन के उपाय विशेष रूप स पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देना है। इस संबंध में ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों तथा राजकीय चिकित्सालयों में विशेष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण एवं परिवार नियोजन संबंधी परामर्श भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का स्थायी एवं सुरक्षित उपाय है। प्रयास किया जा रहा है कि पुरुष नसबंदी के बारे में भ्रांतियों को दूर किया जा सके ताकि लाभार्थी इसे आसानी से अपना सकें।
रैली के दौरान जिला आई.ई.सी. समन्वयक पूजन नेगी, नर्सिंग कॉलेज से शिक्षिका अपराजिता सेन, परिवार कल्याण ब्यूरो से चन्द्रपाल, आशा जिला समन्वयक दिनेश पांडे, ब्लॉक समन्वयक पंचम बिष्ट, निशा, भारती, मधु, करन तथा अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।