सिडकुल में बंद पड़े उद्योगों को प्रारंभ किया जाएः हरीश रावत
हरिद्वार। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि रोजगार सरकार के एजेंडे में नहीं है। सरकार से अपेक्षा करना बेकार है। हमारी मांग है कि उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70 फीसदी काम के नियम का कड़ाई से पालन किया जाए। सिडकुल में बंद पड़े उद्योगों को प्रारंभ किया जाए। यह बात उन्होंने पदयात्रा के दौरान कही।
शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओ ने हरिद्वार में बेरोजगारी के विरुद्ध पदयात्रा निकाल अपना विरोध दर्ज किया। पद यात्रा की शुरुआत शहीद भगत सिंह चैक से हुई। विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेसियों की पैदल यात्रा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर समाप्त हुई। हरीश रावत ने कहा कि कर्मचारियों के काम के अनुसार वेतन में वृद्धि की जाए। भेल में भर्तियों पर लगी अघोषित रोक समाप्त की जाए। भेल का कार्यभार बढ़ाया जाए। भेल में नई भर्तियां शुरू की जाए और हटाए गए अस्थाई और संविदा कर्मचारियों को वापस काम पर रखा जाए। राजकीय सेवाओं पर रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र की जाए। पद यात्रा के दौरान विधायक रवि बहादुर, ममता राकेश, अनुपमा रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, राजवीर चैहान, डॉ. संजय पालीवाल, मनीष कर्णवाल, नितिन तेश्वर सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।