News UpdateUttarakhand
नए राशन कार्ड तत्काल बनाए जाएंः मनीष
देहरादून। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने नए राशन कार्ड बनाने पर जो रोक लगा रखी है उसको तत्काल हटाया जाए और गरीब लोगों के तत्काल नए राशन कार्ड बनाए जाएं।
ऐसा देखने में आ रहा है कि कई स्थानों पर लोगों के नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं चाहे उसमें एपीएल हो चाहे उसमें एनएफएसए हो या किसी का कैंसिलेशन के बाद नया कार्ड बनना हो, गरीब लोग पूर्ति विभाग के चक्कर लगा रहे हैं विभाग के धक्के खा रहे हैं और नए कार्ड विभाग के द्वारा नहीं बनाए जा रहे हैं सरकार ने जो नया शासनादेश राशन कार्डों के संबंध में जारी किया है वह भी त्रुटिपूर्ण है इतने कागज आम व्यक्ति से मांगे जा रहे हैं जिनको वह पूरा करने में सक्षम नहीं है के कारण उसका कार्ड नहीं बन रहा है जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है और गरीब व्यक्ति राशन न मिलने की स्थिति में बहुत परेशान हो गया है स सरकारी योजनाओं के लाभ से सैकड़ों लोग वंचित हो रहे हैं स पूर्व राज्यमंत्री ने सरकार से मांग करें कि तत्काल नए राशन कार्ड बनाए जाएं और जो कागज में मांगे जा रहे हैं उसका भी सरलीकरण किया जाए ताकि गरीब जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके स अगर शीघ्र ही इस पर निर्णय नहीं लिया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्ति विभाग में धरना व प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।