Uttarakhand

उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने किया उद्घाटन

देहरादून। दिनांक 13 – 14 मार्च 2021 को उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जनपद देहरादून पुलिस की सभी महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों के परिवार की महिला सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने को दून अस्पताल, कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन व शी विंग्स संस्था के साथ पुलिस लाइन देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  उक्त स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अशोक कुमार महोदय द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा UPWWA की ओर से महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए  राज्य के सभी जनपदों में आयोजित किये जा रहे उक्त स्वास्थ शिविरों को एक अच्छी पहल बताया गया तथा अधिक से अधिक महिलाओं को उक्त स्वास्थ शिविर में प्रतिभाग कर लाभान्वित होने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भविष्य में इस तरह के और भी प्रयास किये जाएंगे, जिससे ना केवल ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी व उनके परिवार अपितु सेवानिवृत पुलिसकर्मी व उनके परिवार भी लाभान्वित हो सके। महिला पुलिस कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के महिला परिजनों के लिए उक्त स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु सराहनीय एवं विशेष प्रयास करने पर महोदय द्वारा श्रीमती लता रावत,  (सचिव,  उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन) पत्नी डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कि प्रशंसा की।
       श्रीमती लता रावत, सचिव (UPWWA) के विशेष प्रयासों से आयोजित उक्त निशुल्क चिकित्सा शिविर में महिला पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं की जाँच हेतु दून मेडिकल कॉलेज से मेडिसन विभाग, दंत विभाग, नाक- कान- गला विभाग, हड्डी रोग विभाग, आंखों की जांच, शल्य चिकित्सा विभाग, स्त्री रोग विभाग, कैंसर रोग विभाग से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है।  स्वास्थ्य शिविर के दौरान महिलाओं के खून की सम्पूर्ण जांचे, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के लिये मेमोग्राफी, ई0सी0जी0,  के0एफ0टी0, एल0एफ0टी0, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, सहित अन्य जांचे नि:शुल्क की जायेंगी तथा उन्हें आवश्यक डॉक्टरी परामर्श दिया जाएगा।
       स्वास्थ शिविर के दौरान श्रीमती लता रावत सचिव, उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) ने उत्तराखंड पुलिस वाइफ़स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए यह पहला और वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इस स्वास्थ शिविर में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं की निःशुल्क जाँच के साथ- साथ उन्हें एक मेडिकल हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे भविष्य में भी वह आज परामर्श लिए गए डॉक्टरों के पास जाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श व ईलाज करवा सकती है, पुलिसकर्मी व उनके परिजनों के कल्याण के लिए उत्तराखंड पुलिस वाइफ़ वेलफेयर एसोसिएशन  निरंतर प्रयत्नशील है तथा भविष्य में भी महिलाओं के लिए इस प्रकार के और भी कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
       उक्त स्वास्थ्य शिविर के दौरान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  योगेंद्र सिंह रावत,  श्रीमती हेमलता रावत, (सचिव उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन),  श्रीमती श्वेता चौबे ( पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था), डॉ0 आशुतोष सयाना,  (प्रधानाचार्य दून मेडिकल कॉलेज),  श्रीमती सरिता डोभाल (पुलिस अधीक्षक नगर),   प्रकाश चंद्र, (पुलिस अधीक्षक अपराध), सुश्री जूही मनराल, (क्षेत्रधिकारी डालनवाला) व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button