युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस भवन में किया यज्ञ
देहरादून। युवा कांग्रेस ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार का ध्यान केवल सरकार को गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त की तरह ही लगा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अव्यवस्थित ढंग से लॉकडाउन किया है। युवा कांग्रेस ने शराब को आवश्यक वस्तु और सेवा में सम्मिलित किए जाने का विरोध किया है।
देहरादून में युवा कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए कांग्रेस भवन में यज्ञ किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली जिला प्रवक्ता अविनाश त्रिपाठी, जिला महासचिव आशीष सक्सेना, युवा नेता हरजोत सिंह, युवा नेता अंकित आदि मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस ने कहा कि देश में करोना के मामले 10 लाख पार हो गए हैं। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मोदी सरकार का ध्यान सिर्फ लोकतंत्र द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त पर ही है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजकुमार ने आबकारी सचिव को पत्र भेजा। इसमें उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन में खुली शराब की दुकानों को बंद किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस को मजबूरन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पडेगा।